Advertisement
बच्चे की मौत, एनएमसीएच में हंगामा
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की शाम इलाज के दौरान पांच महीने के अभिनव की मौत से गुस्साये परिजनों ने जम कर हंगामा किया. बाद में आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया. पटना सिटी के काठ के पुल के रहनेवाले अभिनव के पिता […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार की शाम इलाज के दौरान पांच महीने के अभिनव की मौत से गुस्साये परिजनों ने जम कर हंगामा किया. बाद में आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझा कर शांत किया.
पटना सिटी के काठ के पुल के रहनेवाले अभिनव के पिता धीरज किशोर ने बताया कि बच्चे को दस्त व उलटी होने पर शिशु विभाग की इमरजेंसी में भरती कराया था. भरती कराने के बीस मिनट बाद ही शिशु की मौत हो गयी.
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही व इलाज में कोताही बरतने के कारण अभिनव की मौत हुई है. इधर, विभागाध्यक्ष अलका सिंह ने बताया कि अत्यधिक उलटी व दस्त के कारण अभिनव की हालत काफी खराब हो गयी थी. अत्यंत गंभीर अवस्था में उसे डॉ बीपी जायसवाल की यूनिट में भरती कराया गया था. शिशु का इलाज सही तरीके से चल रहा था. उनका साफ कहना था कि इलाज में लापरवाही नहीं बरती गयी है.
आलमगंज थाना के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि अस्पताल में हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस को भेजा गया. जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement