Advertisement
कल से 72 घंटे तक कपड़ा व्यवसाय ठप
बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की घोषणा कपड़ा व्यापार पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का विरोध पटना : 29 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बिहार में कपड़ा व्यापार ठप रहेगा. बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले प्रदेश के व्यापारियों ने घोषणा की है कि कपड़ा पर 5 प्रतिशत बिक्री कर लादने […]
बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कॉमर्स ने की घोषणा
कपड़ा व्यापार पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का विरोध
पटना : 29 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक बिहार में कपड़ा व्यापार ठप रहेगा. बिहार टेक्सटाइल चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले प्रदेश के व्यापारियों ने घोषणा की है कि कपड़ा पर 5 प्रतिशत बिक्री कर लादने के विरोध में यह फैसला लिया गया है. इसके पहले संगठन की ओर से 48 घंटे तक दुकानें बंद हो चुकी हैं.
बिहार चैंबर भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में संगठन के नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि पूरे भारत में जब कपड़े पर कोई टैक्स नहीं है, तो फिर बिहार सरकार ऐसा क्यों कर रही है? हमने सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए पहले पटना में बंदी कर परेशानी बतायी थी, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
हम व्यापारी इससे तबाह हो जाएंगे, क्योंकि इससे गैरकानूनी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. नाॅर्थ बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स के कैलाश नाथ भरतिया, गया टेक्सटाइल चैंबर के मुन्ना डालमिया, भागलपुर चैंबर के अध्यक्ष गिरधारी केजरीवाल, के टिकमानी और मुकेश जैन ने कहा कि सरकार का वैट लगाने का कदम जनविरोधी आैर काला कानून के जैसा है.
सरकार ने सोची समझी साजिश के तहत साड़ी और कपड़ा पर टैक्स लगाया है. हमारे किसी भी पड़ोसी राज्य में कोई वैट या टैक्स नहीं है. इस कारण हम यह कदम उठाने को मजबूर हुए हैं. टेक्सटाइल चैंबर के प्रदेश सचिव रंजीत सिंह ने कहा कि हम मुख्यमंत्री से अाग्रह करते हैं कि वे हमारी बात को सुनने का अवसर दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement