राज्य में पांच पंचायतों पर कम-से-कम एक अमीन हो, इस हिसाब से कुल 1701 अमीन की जरूरत है, जबकि राज्य में प्रत्येक अंचल में कम-से-कम एक अमीन को लेकर अमीन के कुल 534 पद स्वीकृत हैं. शेष अमीन की बहाली के लिए सरकार ने 1167 नये पद सृजित किया है. इन पदों पर बहाली जल्द होगी. अमीन की नयी बहाली में वर्तमान नियमावली प्रक्रिया में बदलावा किया जायेगा. अभी तक अमीन की बहाली के लिए इंटरमीटिएड के साथ सरकार के मान्यताप्राप्त किसी संस्थान से अमानत के अनुभव प्रमाणपत्र का होना जरूरी है.
नयी बहाली में इंटरमीटिएड के साथ सरकार के मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बिना अमानत का अनुभव प्रमाणपत्र वाले भी आवेदन भर सकते हैं. हालांकि, अमानत के अनुभव प्रमाणपत्र वाले आवेदक को प्राथमिकता मिलेगी. अमीन के लिए होनेवाले परीक्षा में अमानत का अनुभव प्रमाण पत्र वाले आवेदक को अलग से अंक मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में पास आवेदक, जिन्होंने अमानत के अनुभव का प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं है, उन्हें विभाग बाद में अमानत की ट्रेनिंग करायेगा अमीन की बहाली की नियमावली प्रक्रिया में परिवर्तन के बाद विभाग राज्य कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा लेने का प्रस्ताव भेजेगा.