Advertisement
एक ही परीक्षा से नॉन गजटेड पदों पर नियुक्ति
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के तहत राज्य में जल्द ही एक ही प्रतियोगिता परीक्षा से सभी विभागों के नॉन गजटेड पदों के लिए भरती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की पूरी जिम्मेवारी पूर्व की तरह कर्मचारी चयन आयोग की ही […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के तहत राज्य में जल्द ही एक ही प्रतियोगिता परीक्षा से सभी विभागों के नॉन गजटेड पदों के लिए भरती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की पूरी जिम्मेवारी पूर्व की तरह कर्मचारी चयन आयोग की ही हाेगी. परीक्षा के आयोजन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के अधीन सभी विभागों से पदों का ब्योरा प्राप्त कर रहा है. विभाग ने सभी विभागों को वर्ग तीन और चार की खाली पदों की संख्या तत्कालउपलब्ध कराने को कहा है. अब तक विभाग को लगभग एक दर्जन से अधिक विभागों से खाली पदों का ब्योरा मिल चुका है. पदों के ब्योरा मिल जाने के बाद यह तय किया जायेगा कि किस पद को मेरिटलिस्ट में ऊपर रखा जायेगा और किस पद को क्रमावर नीचे रखा जायेगा.
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वैकेंसी का ब्योरा लेने से यह पता चल रहा है कि संबंधित विभाग में उस पद के लिए नियुक्ति के लिए किन-किन आवश्यकताओं के साथ-साथ अभ्यर्थी को किस विषय में पास होना आवश्यक है. अधिकारी ने बताया कि फरवरी के पहले सप्ताह तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय ले लिया जायेगा. इसके पहले सामान्य प्रशासन विभाग एक ही प्रतियोगिता परीक्षा से नियुक्ति के लिए आवश्यक निर्णय ले लेगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार फरवरी के दूसरे सप्ताह तक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी.
लंबित परीक्षाओं में लागू नहीं होगी यह पद्धति
राज्य कर्मचारी चयन आयोग में लंबित स्नातक और इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा पूर्व के नियमानुसार ही लिया जायेगा. इस परीक्षा के बाद अराजपत्रित कर्मचारियों की एक ही नियुक्ति परीक्षा आयोजित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement