Advertisement
रेड क्रॉस सोसाइटी की पटना शाखा गठित
पटना : पटना जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन औपचारिक रूप से कर लिया गया है. गत वर्ष 14 सितंबर को बिहार स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में राज्यपाल ने पटना में शीघ्र रेड क्रॉस सोसाइटी संचालित कराने का निर्देश दिया था. बिहार में पटना ही एक ऐसा जिला था, जहां रेड क्रॉस […]
पटना : पटना जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन औपचारिक रूप से कर लिया गया है. गत वर्ष 14 सितंबर को बिहार स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में राज्यपाल ने पटना में शीघ्र रेड क्रॉस सोसाइटी संचालित कराने का निर्देश दिया था. बिहार में पटना ही एक ऐसा जिला था, जहां रेड क्रॉस सोसाइटी के काम के लिए स्टेट रेड क्रॉस सोसाइटी जाना पड़ता था.
सोमवार को इसी निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन किया. डीएम द्वारा गठित इस सोसाइटी में एसएसपी, सिविल सर्जन, एडीएम सामान्य, सिटी एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शस्त्र दंडाधिकारी, जिला अवर निबंधक, पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबन्धक, जिला खान पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी सदस्य बनाये गये हैं.
क्या-क्या करेगी सोसाइटी
डीएम ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक हर महीने आयोजित की जायेगी. आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए चेक के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों व संस्थाओं से डोनेशन लिया जायेगा. सामाजिक उत्थान और समाज कल्याण की विभिन्न गतिविधियां संचालित होंगी. इमरजेंसी में
लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी और लोगों को आपदा के प्रति जागरूक कराने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ब्लड डोनेशन कैंप, आइ कैंप, मेडिकल कैंप अब नियमित रूप से आयोजित होगा. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी िवभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement