30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर होस्टेज पत्नी पर पति ने लगाया प्रताड़ना का आरोप -1

एयर होस्टेज पत्नी पर पति ने लगाया प्रताड़ना का आरोप -1 मामला पहुंचा पीएमओ कार्यालयपीएमओ ने झारखंड के मुख्य सचिव को त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देशदो साल से पत्नी की प्रताड़ना झेल रहे पति ने लगायी थी पीएमओ से गुहारआरा. प्राय: पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किये जाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन […]

एयर होस्टेज पत्नी पर पति ने लगाया प्रताड़ना का आरोप -1 मामला पहुंचा पीएमओ कार्यालयपीएमओ ने झारखंड के मुख्य सचिव को त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देशदो साल से पत्नी की प्रताड़ना झेल रहे पति ने लगायी थी पीएमओ से गुहारआरा. प्राय: पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित किये जाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन पहली बार किसी पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है़ यह वाकया भोजपुर जिले के आरा निवासी के साथ हुआ है़ इसके बाद अंतत: वर्षों से पत्नी की प्रताड़ना झेल रहे पति आलोक रंजन पांडेय ने न्याय के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से गुहार लगायी है़ पत्नी की लगातार प्रताड़ना झेल रहे पति श्री पांडेय डिप्रेशन के शिकार हो गये हैं. ऐसे में थक-हार कर उन्होंने पीएमओ को भेजे परिवाद पत्र में अपनी पत्नी मिताली मिश्रा पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होने कहा है कि पत्नी मिताली मिश्रा, राजीव नगर, पटना पर शादी के बाद से ही साथ नहीं रहने का आरोप लगाया है, साथ ही पत्नी का दूसरे व्यक्ति से नाजायज संबंध होने की बात कही है़ इस परिवाद पत्र के समर्थन में पत्नी द्वारा दूसरे के साथ महीनों दूरभाष से होनेवाली घंटों बातचीत का सीडीआर संलग्न किया है़ मिताली मिश्रा फिलहाल गो एयर इंडिया कंपनी, पटना में कार्यरत है़ इस मामले पर पीएमओ ने संज्ञान लेते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जिम्मेवारी मुख्य सचिव, झारखंड सरकार को दी है़ इसके पूर्व न्याय के लिए पति आलोक पांडेय न्यायालय से भी गुहार लगाकर थक चुके हैं. फिर भी इन्हें आज तक न्याय नहीं मिल सका है़ भोजपुर जिला मुख्यालय, आरा के कतिरा निवासी विजय पांडेय के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुत्र आलोक रंजन पांडेय की शादी रांची निवासी जनार्दन मिश्रा की एयर होस्टेज पुत्री मिताली मिश्रा के साथ 24 नवंबर, 2013 को हुई थी़ शादी के महज एक माह बाद से ही पत्नी द्वारा पति को प्रताड़ित करने का दौर शुरू हो गया था़ इसके बाद पति ने अप्रैल, 2014 में व्यवहार न्यायालय, आरा के कुटुंब न्यायालय में एक परिवाद दायर कर पत्नी को साथ रखने की अर्जी लगायी थी़ न्यायालय ने पति और पत्नी की काउंसेलिंग की थी, जिसमें पत्नी ने पति के साथ रहने से हाथ खड़ा कर दिया था. इसके बाद पति-पत्नी का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें