मनमानी : जहां मन किया ऑटो-बस को रोका, यात्रियों को उठाया-उतारा – सड़कों पर ऑटो व नगर सेवा चालकों का चलता है अपना राज – स्टैंड पर नहीं रुकती गाड़ियां, जाम होने से बढ़ती लोगों की परेशानी संवाददाता, पटनाजिला पुलिस-प्रशासन दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट चेकिंग का अभियान चला रहा है. इसमें उनको काफी सफलता भी मिली है. लेकिन, प्रशासन को उन ऑटो व नगर बस चालकों की मनमानी पर भी ध्यान देना चाहिए, जिनके चलते आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. किराये से लेकर ओवरलोडिंग व ट्रैफिक तोड़ने तक में उनकी मनमानी चलती है. ऑटो व नगर बस चालकों की इस मनमानी को लेकर प्रभात खबर आज से शृंखला की शुरुआत कर रहा है. इसमें उनकी मनमानी के साथ ही उससे यात्रियों को होनेवाली परेशानी की तरफ पुलिस-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा…सड़क पर हल्की-सी चूक आपको दुर्घटना का शिकार बना सकती है. दरअसल राजधानी की सड़कों पर चलनेवाले ऑटो व नगर सेवा बस का कोई स्थायी पड़ाव नहीं है. ऐसे में सवारी उतारने-चढ़ाने के लिए चालक जहां और जब चाहे वाहनों को रोक देते हैं. यदि आप संभल कर नहीं रहेंगे तो आपका बैलेंस बिगड़ सकता है और हादसे की चपेट में आ सकते हैं. इसके अलावा सड़क के बीच में ऑटो रोक कर सवारी उठाने से उसके पीछे का पूरा ट्रैफिक जाम हो जाता है, लेकिन चालक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह सवारी लेने के बाद ही आगे बढ़ता है. यह हाल हर भीड़-भाड़ वाले चौक-चौराहे का है, जहां चालकों की गलतियों से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रहती है. प्रमंडलीय आयुक्त के आदेश का नहीं होता पालन प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने सड़क पर जाम नहीं लगे, इसको लेकर सभी ऑटो व नगर बस को स्टैंड में रोकने का आदेश दिया था, जिसको लेकर कई जगह स्टैंड का बोर्ड भी लगाया गया. कुछ स्टैंड पूर्व से भी बने हुए हैं, जहां बस व ऑटो को रुकना है और वहीं पर सवारी को उतारना व बिठाना है. ऐसा नहीं करनेवाले चालकों से यातायात नियम उल्लंघन के तहत जुर्माना वसूला जायेगा. लेकिन, इन आदेशों को कोई भी चालक सही से पालन नहीं कर रहा है. ये हैं नियम – ऑटो व बस को स्टैंड में लगाये जायें और वहीं सवारी उतारें-बिठाएं. – चौराहे पर गाड़ी रोक कर सवारी का इंतजार नहीं करें. – बिना स्टैंड वाले स्थान पर गाड़ी को नहीं रोकें. – ट्रैफिक लाइट का अनिवार्य रूप से पालन करें. – चौराहे पर गाड़ी धीमी गति से चलाएं. – अगले वाहन से पर्याप्त दूरी रखें, ताकि अचानक रुकने पर पीछे की गाड़ी नहीं टकराये. कोट बीच में बस व ऑटो रोक कर सवारी बैठाने व उतारनेवालों पर सख्ती की जायेगी. इसको लेकर यातायात पुलिस हर दिन जुर्माना भी वसूलती है, लेकिन चौराहों पर इस तरह से ऑटो व बस को रोक कर सवारी उठायेंगे, तो वहां डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस को जबाव देना होगा और उनके ऊपर भी कार्रवाई होगी.- पीके दास, ट्रैफिक एसपी कोट : बस व ऑटो स्टैंड पर ही गाड़ी रोक कर सवारी को उठाएं और बिठाएं. इसको लेकर डीटीओ ऑफिस की ओर से भी अभियान चलाया जाता है. लेकिन आदेश का सख्ती से पालन यातायात पुलिस ही करा सकती है, क्योंकि वह हर चौक चौराहे पर मौजूद रहती है. – सुरेंद्र झा, पटना डीटीओ \\\\B
BREAKING NEWS
मनमानी : जहां मन किया ऑटो-बस को रोका, यात्रियों को उठाया-उतारा
मनमानी : जहां मन किया ऑटो-बस को रोका, यात्रियों को उठाया-उतारा – सड़कों पर ऑटो व नगर सेवा चालकों का चलता है अपना राज – स्टैंड पर नहीं रुकती गाड़ियां, जाम होने से बढ़ती लोगों की परेशानी संवाददाता, पटनाजिला पुलिस-प्रशासन दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए हेलमेट चेकिंग का अभियान चला रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement