23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन का ह्यडॉट सीएनह्ण बना दुनिया का सबसे बड़ा डोमेन

चीन का ‘डॉट सीएन’ बना दुनिया का सबसे बड़ा डोमेनचीन का कोड डोमेन ‘डॉट सीएन’ दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला डोमेन बन गया है. दूसरे नंबर पर जर्मनी का डोमेन डॉट डीई है. चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफॉर्मेशन सेंटर (सीएनएनआईसी) की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, 2015 के आखिर तक इस डोमेन […]

चीन का ‘डॉट सीएन’ बना दुनिया का सबसे बड़ा डोमेनचीन का कोड डोमेन ‘डॉट सीएन’ दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला डोमेन बन गया है. दूसरे नंबर पर जर्मनी का डोमेन डॉट डीई है. चाइना इंटरनेट नेटवर्क इंफॉर्मेशन सेंटर (सीएनएनआईसी) की तरफ से जारी आकंड़ों के मुताबिक, 2015 के आखिर तक इस डोमेन के यूजर्स की तादाद 1.636 करोड़ हो गयी है. इस आंकड़े के साथ इसने जर्मनी के डोमेन ‘डॉट डीई’ को पीछे छोड़ दिया है.सीएनएनआईसी के हेड ली शियाओडोंग ने कहा कि ‘डॉट सीएन’ डोमेन रिजॉल्यूशन सेवा, सुरक्षा और यूजर्स के अनुपात के मामले में दुनिया का नंबर-1 डोमेन है. इस डोमेन का सिर्फ चीनी संस्थानों और कंपनियां ही नहीं बल्कि विदेशी संस्थाएं और मल्टिनेशनल कंपनियां भी काफी यूज करती हैं. ली ने बताया कि चीन ने 2009 में वास्तविक नाम पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी. डॉट सीएन डोमेन यूजर्स के हितों की रक्षा करता है और ऑनलाइन चोरी, फिशिंग और धोखाधड़ी के मामले कम करता है.इसके अलावा चीन की केंद्रीय और सभी राज्य में सरकारी वेबसाइट के लिए भी इसी डोमेन का यूज किया जाता है. इनमें चीन की टेलीकॉम कंपनियां और बैंक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें