21 की रात आठ बजे तक जारी होगा रिजल्ट गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसइ) की मुख्य परीक्षा हुई समाप्त www.gtse.in पर देख सकते हैं रिजल्ट जारी हो गयी आंसर की, प्रश्न पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति लाइफ रिपोर्टर, पटना एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह काफी चरम पर था. समय से पहले सेंटर पर पहुंचने की जल्दी. सीट खोजने की हड़बड़ी के साथ एग्जाम में बेहतर करने की ललक स्टूडेंट्स में दिख रही थी. खास कर सातवीं, आठवीं और नौवीं के स्टूडेंट्स गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसइ) की प्रारंभिक परीक्षा में जब सफल होकर मुख्य परीक्षा में रविवार को शामिल हो रहे थे तब, यह माहौल देखने को मिला. जीटीएसइ की मुख्य परीक्षा बिहार, झारखंड व छत्तीसगढ़ में संपन्न हुई. मुख्य परीक्षा का आयोजन बिहार के छह जोन पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया के साथ-साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ में हुआ. गौरतलब है कि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन तीन जनवरी को हुआ था. इसमें 15 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुये थे. वहीं 12 जनवरी को रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें सफल तीन हजार स्टूडेंट्स रविवार को हुई मुख्य परीक्षा में शामिल हुए. 21 की रात जारी होगा रिजल्ट मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 21 की रात 8 बजे तक जारी कर दिया जायेगा. रिजल्ट ऑनलाइन www.gtse.in पर देख सकते हैं. वहीं मुख्य परीक्षा की आंसर की www.gtse.in पर अपलोड कर दी गयी है. अगर स्टूडेंट्स को प्रश्न या कोई उत्तर पर आपत्ति हो तो स्टूडेंट्स इमेल कर सकते हैं. वहीं रिजल्ट 23 से 27 तक विभिन्न जोन में होने वाले सेमिनार में वितरित किया जायेगा. पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, पूर्णिया में सेमिनार का आयोजन होगा. सेमिनार का विषय ‘प्रतियोगिता का पहला कदम’ होगा. इसमें एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को प्रतियोगिता के बारे में बतायेंगे और स्टूडेंट्स को मार्गदर्शित करेंगे. गोल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि पहली बार सातवीं क्लास के स्टूडेंट्स को इस एग्जाम में शामिल किया गया है ताकि जो बच्चे साइंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उनको समय रहते उचित मार्गदर्शन दिया जा सके. इससे बच्चे अपनी प्रतिभा को भी जज कर पायेंगे और भविष्य में दूसरी प्रतियोगी परीक्षा से मिलने वाले चैलेंज के लिए खुद को तैयार कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि गोल टेस्ट में सफल होने वाले 10वीं, 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स का एडमिशन होगा. स्कोर के अनुसार उन्हें 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जायेगी. नौवीं क्लास के लिए भी स्पेशल कोर्स लाया जायेगा. मार्केटिंग मैनेजर गौरव प्रकाश ने कहा कि मुख्य परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 300 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जायेगा. सातवीं से 12वीं तक नेशनल रैंक जारी होगी. इसके बाद जोनल रैंक भी जारी होगी. नेशनल रैंक हासिल करने वाले स्टूडेट्स को लैपटॉप दिया जायेगा. वहीं जोनल रैंक लाने वाले को टैबलेट, वॉच व बैग दिया जायेगा. इसके साथ-साथ 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप भी दी जायेगी. बातचीत प्रारंभिक के साथ-साथ मुख्य परीक्षा भी मेरी काफी बेहतर गयी. मैंने काफी मेहनत की है. एग्जाम में सफल होने के लिए जितनी मेहनत करनी चाहिए, उतनी की है. – प्रियंका मिश्रा, नौवीं क्लास, आरा मुख्य परीक्षा में शामिल होने से उत्साह और बढ़ गया है. यह मेरे लिए चैलेंज के जैसा है. मुख्य परीक्षा में बायो का पेपर काफी आसान रहा. – ज्योति, नौवीं क्लास, राजगीर मेरे लिए सभी प्रश्न इजी रहे. काफी बेहतर एग्जाम रहा. इसमें शामिल होने के साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिला. – रूपाली मिश्रा, सातवीं क्लास, पटनामैंने सभी प्रश्नों का जवाब करीब-करीब सही दिया. एग्जाम से काफी उम्मीद है. थोड़ी कठिन तो थोड़ी आसान भी थी. लेकिन एग्जाम में शामिल होकर काफी कुछ सीखने को मिला. – आयुष सिंह, नौवीं, पटना अभी से मेडिकल की तैयारी के लिए प्रयास कर रही हूं. गोल ने काफी बेहतर शुरुआत की और इस बार सातवीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी मौका मिला. मेरे लिए एग्जाम बेहतर रहा.- एस रहमान, सातवीं, बिहारशरीफ एग्जाम में शामिल हो कर काफी अच्छा लगा. इसके लिए मन से तैयारी की थी. मेन एग्जाम में पहुंचने के लिए काफी मेहनत की थी. एग्जाम दे कर कॉन्फीडेंस बढ़ गया है. – शेखर, सातवीं, वैशाली गोल ने काफी बेहतर मौका दिया अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए. मुझे बेहतर रैंक लाना है. इसके लिए मैं प्रयासरत हूं. – पृथ्वी राज, आठवीं, आरा बायो और फिजिक्स के सवाल काफी आसान थे. इसकी मुख्य परीक्षा के लिए चयनित होने पर मैं काफी उत्साहित हूं. अब मुख्य परीक्षा में भी बेहतर करने की उम्मीद है. – श्रेयांश, आठवीं, सीवान यह अच्छी पहल रही. एग्जाम मेरे लिए काफी इजी रहा. मैंने एग्जाम की तैयारी के लिए काफी समय दिया. बेहतर रिजल्ट करने की पूरी उम्मीद है. – आदित्य, आठवीं, पटना मैंने सभी प्रश्नों को हल किया. सभी प्रश्न इजी थे. कोई भी प्रश्न परेशान करने वाला नहीं था. एग्जाम से काफी उम्मीद है. इसकी तैयारी बहुत पहले से जारी थी. – स्नेहा, नौवीं, आरा
BREAKING NEWS
21 की रात आठ बजे तक जारी होगा रिजल्ट
21 की रात आठ बजे तक जारी होगा रिजल्ट गोल टैलेंट सर्च एग्जाम (जीटीएसइ) की मुख्य परीक्षा हुई समाप्त www.gtse.in पर देख सकते हैं रिजल्ट जारी हो गयी आंसर की, प्रश्न पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति लाइफ रिपोर्टर, पटना एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह काफी चरम पर था. समय से पहले सेंटर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement