पाटलिपुत्र व सोनपुर के बीच मालगाड़ी का ट्रायल कैपशन / पाटलिपुत्र जंकशन से ट्रायल के लिए रवाना होती मालगाड़ी.प्रतिनिधि, दानापुर पाटलिपुत्र जंकशन से शनिवार को दीघा रेलवे पुल होते हुए सोनपुर तक मालगाड़ी का ट्रायल किया गया़ ट्रायल मालगाड़ी के चालक बी शर्मा , सहायक चालक रजनी कुमार व गार्ड एसएल प्रसाद ने बताया कि मालगाड़ी की खाली रैक है़ यह 48 रैक है़ उन्होंने बताया कि पहली बार ट्रायल के लिए मालगाड़ी की खाली रैक दीघा रेलवे पुल होते हुए सोनपुर जायेगी़ रेलवे अधिकारी सूत्रों के अनुसार 13 जनवरी को पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एके मित्तल , हाजीपुर जोन के रेलवे अधिकारी एलएम झा , डीआरएम आरके झा आदि अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन से टावर वैगन पर सवार होकर पाटलिपुत्र जंकशन का निरीक्षण किया था और उसी टावर वैगन पर सवार होकर दीघा रेलवे पुल का निरीक्षण किया था़ साथ ही जीएम ने पत्रकारों को बताया था कि सीआरएस पीके आचार्य का दीघा रेलवे पुल पर ट्रेन के परिचालन करने के लिए रिपोर्ट जोन में आने के बाद दीघा रेलवे पुल से सोनपुर के लिए ट्रेनों का परिचालन जल्द ही किया जायेगा़
BREAKING NEWS
पाटलिपुत्र व सोनपुर के बीच मालगाड़ी का ट्रायल
पाटलिपुत्र व सोनपुर के बीच मालगाड़ी का ट्रायल कैपशन / पाटलिपुत्र जंकशन से ट्रायल के लिए रवाना होती मालगाड़ी.प्रतिनिधि, दानापुर पाटलिपुत्र जंकशन से शनिवार को दीघा रेलवे पुल होते हुए सोनपुर तक मालगाड़ी का ट्रायल किया गया़ ट्रायल मालगाड़ी के चालक बी शर्मा , सहायक चालक रजनी कुमार व गार्ड एसएल प्रसाद ने बताया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement