24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन नहीं बचाया, तो होगा संकट : पीके ठाकुर

ईंधन नहीं बचाया, तो होगा संकट : पीके ठाकुर16 से 31 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम संवाददाता, पटना तेल व गैस संरक्षण की जरूरत है. अगर ईंधन को नहीं बचाया गया, तो आने वाले दिनों में संकट झेलने के लिए तैयार रहना होगा. यह बातें डीजीपी पीके ठाकुर ने गुरुवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर […]

ईंधन नहीं बचाया, तो होगा संकट : पीके ठाकुर16 से 31 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम संवाददाता, पटना तेल व गैस संरक्षण की जरूरत है. अगर ईंधन को नहीं बचाया गया, तो आने वाले दिनों में संकट झेलने के लिए तैयार रहना होगा. यह बातें डीजीपी पीके ठाकुर ने गुरुवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में तेल एवं गैस संरक्षण पखवाड़े के उद्घाटन के मौके पर कहीं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पीसीआरए एवं गेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में श्री ठाकुर ने कहा कि 16 से 31 जनवरी तक संरक्षण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बच्चों को तेल संरक्षण के लिए आगे आना होगा. अभिभावक उनकी बात जरूर मानेंगे. ऑयल इंडस्ट्री के राज्य स्तरीय संयोजक व आइओसी के जीएम आरएस दहिया ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थ का संरक्ष करना जरूरी है. पखवाड़े के दौरान कई कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलेगा. इसमें निबंध, चित्रकला, क्विज, एलपीजी बचत के लिए कार्यशाला होगी. कार्यक्रम के बाद संरक्षण रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया. बैलून उड़ा कर तेल बचाने का संदेश दिया गया. मौके पर आइओसी के एसके पंडा, डीजीएम एके गुप्ता, फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार, बीपी के दिलीप कोरवर, डी. सेन शर्मा आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एचपी के प्रवीण मिश्रा ने दिया. पेट्रोल बचाने के उपाय : – ट्रैफिक लाल बत्ती पर गाड़ी का इंजन बंद कर दें. – कार पूल बना कर 50 प्रतिशत तक पेट्रोल की बचत कर सकते हैं. – गाड़ी को सही गियर में चलायें. – सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें. एलपीजी बचाने के उपाय : – हमेशा प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें. – उबाल आने पर बर्नर की लौ धीमी कर दें. – खाना पकाने से पहले दाल-चावल को पर्याप्त समय तक भिंगो लें. – समस्त परिवार एक साथ भोजन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें