23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटर्स एडुसर्व ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

मेंटर्स एडुसर्व ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी पटनामेंटर्स एडुसर्व ने गुरुवार को मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नगद पुरस्कार, स्कॉलरशिप दे कर सम्मानित किया. गौरतलब है मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम […]

मेंटर्स एडुसर्व ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी पटनामेंटर्स एडुसर्व ने गुरुवार को मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी किया. रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में नगद पुरस्कार, स्कॉलरशिप दे कर सम्मानित किया. गौरतलब है मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का प्रथम चरण 29 नवंबर व छह दिसंबर को हुआ था. इसके बाद दूसरे चरण का टेस्ट 20 दिसंबर को आयोजित हुआ था. इसमें 25142 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. दूसरे चरण में बेहतर प्रदर्शन हासिल करने वाले सभी स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. इसमें 1060 छात्राओं को कैश प्राइज, स्कॉलरशिप व हॉस्टल स्कॉलरशिप की सुविधा प्रदान की गयी. संस्थान ने आठवीं के 200, क्लास नौवीं के 200, क्लास 10वीं के 500, क्लास 11वीं के 100 व क्लास 12वीं के 60 स्टूडेंट्स को शामिल किया गया. इसके साथ ही अनेक प्रतिभावान स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप दी गयी. इस एग्जाम में चयनित स्टूडेंट्स को संस्थान की तरफ से लगभग 6.5 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें 5.5 करोड़ की स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स को प्रदान की गयी. बेहतर प्रदर्शन करने पर 80 लाख का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. संस्थान द्वारा प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को हॉस्टल व्यवस्था पर लगभग 23 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इन लोगों को मिला नगद पुरस्कार इस एग्जाम में आठवीं क्लास स्तर पर फर्स्ट दीपक कुमार को पांच हजार रुपये. नौवीं क्लास के स्तर पर अमन आनंद को तीन हजार रुपये. 10वीं क्लास के स्तर पर प्रथम स्थान पर रहे शुभम राज को बीस हजार रुपये, 11वीं क्लास के स्तर पर फर्स्ट रहे मेंटर्स के राहुल को दस हजार रुपये व पटना के विवेक सिंह को पांच हजार रुपये एवं 12वीं व 12वीं पास क्लास के स्तर पर फर्स्ट स्थान मेंटर्स के अविनाश कुमार व पटना के रौशन कुमार को पांच-पांच हजार रुपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सभी सुविधाएं मिलेगी स्टूडेंट्स को संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम (मीटर) से चयनित स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी मेंटर्स एडुसर्व संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की कमी नहीं है. लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में राज्य के अधिकांश स्टूडेंट्स राज्य से पलायन कर जाते है. मीटर के माध्यम से चयनित स्टूडेंट्स को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जाने वाली सारी सुविधाएं प्रदान की जायेगी. ———————-बताया बेहतर रहा मेडिकल की तैयारी करनी है. इस टेस्ट के माध्मय से काफी कुछ सीखने को भी मिला. पुरस्कार मिलने की खुशी और बढ़ गयी. विवेक कुमार सिंह, टेस्ट को लेकर पहले तो कोई खास तैयारी नहीं थी, लेकिन दूसरे चरण में शामिल होने को लेकर काफी तैयारी हई और सफलत प्राप्त हुईदीपक कुमारआइआइटी की तैयारी अभी से जारी है. अभी नौवीं क्लास में पढ़ रहा हूं. अब मेंटर्स की पढ़ाई से अपने-आप को निखारना है. दिब्योजीत बागचीमेरे भाई को इंजीनियरिंग करने की इच्छा आइआइटी से ही. इसके लिए अभी से तैयारी जारी है. मैं भाई होने के नाते जो मदद बनती है करता हूं.कुमार अभिजीत बीस हजार मिलने की खुशी काफी है. लेकिन इसे आगे बरकरार रखना है. इसके लिए हमेशा बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में रहूंगा. शुभम राज मेंटर्स से काफी कुछ सीखने को मिला. टेस्ट में शामिल होकर अपने आप को जज करने को भी मिला. काफी बेहतर रहा. आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा.राहुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें