17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को सीबीएसइ ने किया कंपल्सरी, हर विषय में आयेंगे वेल्यू बेस्ड

वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को सीबीएसइ ने किया कंपल्सरी, हर विषय में आयेंगे वेल्यू बेस्ड – चार अंकों का एक प्रश्न होगा वैल्यू बेस्ड संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने इस बार से वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को कंपल्सरी कर दिया है. 2016 में होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा में वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे […]

वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को सीबीएसइ ने किया कंपल्सरी, हर विषय में आयेंगे वेल्यू बेस्ड – चार अंकों का एक प्रश्न होगा वैल्यू बेस्ड संवाददाता, पटनासेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) ने इस बार से वैल्यू बेस्ड क्वेश्चन को कंपल्सरी कर दिया है. 2016 में होने वाली 12वीं बोर्ड की परीक्षा में वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे. इस प्रश्न का आंसर हर स्टूडेंट को देना अनिवार्य रहेगा. चार अंक के इस प्रश्न की संख्या भी सीबीएसइ ने फिक्स कर दी है, जिससे स्टूडेंट को किसी तरह की दिक्कतें न हो. 23 नंबर के इस प्रश्न का उत्तर स्टेप वाइज देना होगा. बोर्ड ने स्कूलों को दी जानकारीवैल्यू बेस्ड प्रश्न पहले साइंस विषय में ही पूछा जाता था, लेकिन इस बार से कॉमर्स और आर्ट्स विषय में भी वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे. इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रश्न पत्र भेजने से पहले ही स्कूलों को दे दिया है. इससे स्टूडेंट को इसकी जानकारी मिल सके. ज्ञात हो कि अभी तक वैल्यू बेस्ड प्रश्न को आॅप्शनल के रूप में दिया जाता था, लेकिन इस बार से इसे अनिवार्य कर दिया गया है. आम जिंदगी से जुड़े सवाल वैल्यू बेस्ड प्रश्न आम जिंदगी से जुड़ा रहेगा. जिस भी विषय में वैल्यू बेस्ड प्रश्न पूछे जायेंगे, उसमें आम दिनचर्या की किसी घटना को जोड़ कर प्रश्न पूछा जायेगा. बोर्ड के अनुसार इस प्रश्न से जुड़े तीन प्रश्न रहेंगे. इसका उत्तर अलग-अलग देना होगा. इससे जुड़े अगर डाटा हो, तो उसे भी स्टूडेंट दे सकते हैं. कोटवैल्यू बेस्ड प्रश्न एकदम नये रूप में स्टूडेंट को दिया जाता है. इसे देखकर तुरंत आंसर देना होता है. इसमें ऐसा टेस्ट होता है कि कैसे नये प्रश्न को देखकर उसे स्टूडेंट आंसर करते हैं. प्रश्न को टच करने पर भी मार्क्स मिल जाता है. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें