Advertisement
रिसीवर उठाते ही डॉयल 100 पर जायेगी कॉल
पटना : पटना वीमेंस, जेडी वीमेंस तथा मौर्या लोक में फ्री टेलीफोन बूथ बनाये गये हैं. सोमवार को मगध महिला के पास बने बूथ का एसएसपी मनु महाराज ने उद्घाटन किया. इसी के साथ तीन अन्य बूथ भी चालू हो गये. इसकी खासियत यह है कि रिसिवर उठाते ही 100 डॉयल में कॉल जायेगी और […]
पटना : पटना वीमेंस, जेडी वीमेंस तथा मौर्या लोक में फ्री टेलीफोन बूथ बनाये गये हैं. सोमवार को मगध महिला के पास बने बूथ का एसएसपी मनु महाराज ने उद्घाटन किया. इसी के साथ तीन अन्य बूथ भी चालू हो गये. इसकी खासियत यह है कि रिसिवर उठाते ही 100 डॉयल में कॉल जायेगी और तत्काल एक्शन होगा.
मदद के लिए पुलिस पहुंचेगी. इस सुविधा की शुरुआत छात्राओं व महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गयी है. उद्घाटन के समय एसएसपी ने रिसिवर उठा कर इस सेवा की जांच की. इससे सिर्फ 100 डॉयल में ही फ्री ऑफ कास्ट फोन किया जा सकेगा.
दरअसल पटना वीमेंस कॉलेज में पिछले दिनों छात्रा के साथ हुई घटना के बाद कुछ कॉलेजों में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाये जाने की बात सामने आयी थी. इस पर छात्राओं ने खुद की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया था. पुलिस ने तय किया था कि कुछ चिह्नित प्वाइंट पर फोन बूथ की सुविधा दी जाये, जिससे आपातकाल में महिलाएं या फिर कोई अन्य व्यक्ति बिना चार्ज दिये पुलिस को सूचना दे सके.
पहले दिन चार जगह पर शुरुआत हुई है. चितकोहरा पुल, भिखना पहाड़ी, बुद्धा स्मृति पार्क समेत अन्य 16 जगहों पर इस तरह के बूथ बनाये जायेंगे. यह सुविधा हरि फाउंडेशन की तरफ की तरफ से दी जा रही है. इसके डायरेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि पटना पुलिस की मदद से इसे संचालित किया जायेगा.
मनु महाराज, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement