एनआइटी में होगा टेक्नो कल्चरल फेस्टइसी माह में आयोजित होने का अनुमानआयोजित होंगे कई कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के टेक्नोकल्चरल फेस्टिवल, 2016 के आयोजन कराने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसके आयोजित होने की अनुमानित तारीख 18 से 27 जनवरी के बीच है. इस बात की अन्य जानकारी एनआइटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी है. इसमें हिस्सा लेनेवाले स्टूडेंट्स फेस्टिवल में अपने पदों के लिए आवेदन पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के आॅफिस में 11 जनवरी तक जमा कर सकते हैं. इस आयोजन का प्रेसिडेंट एनआइटी पटना के आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के फैकल्टी प्रोफेसर एसके मंडल को बनाया गया है. इस फेस्टिवल में रागा, अवलोकन, अभिनय, कलाकृति, नृत्यांगन, संहिता, प्रतिबिंब, कांक्रीट, यांत्रिकी, ओम, बाइट वर्ल्ड, आयाम, फन इवेंट्स और रोबोटिक्स का आयोजन होगा.एसे कंपीटिशन का आयोजनएनआइटी पटना में एक एसे कंपीटिशन का आयोजन किया गया है. द कांस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया टॉपिक पर होने वाले इस कंपीटिशन में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स अपने आवेदन को 11 जनवरी तक सब्मिट कर सकते हैं. इस बात की जानकारी एनआइटी पटना के आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गयी है. इस कंपीटिशन में स्टूडेंट्स अधिकतम 1500 शब्दों में इंगलिश या हिंदी में अपना एसे लिख सकते हैं. इस एसे को वह टाइप कर के या साफ और सुंदर हैंडराइटिंग में लिख कर भी जमा कर सकते हैं. इस कंपीटिशन में विनर को पांच हजार रूपये, दूसरे को चार हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले को तीन हजार रूपये की प्राइज मनी दी जायेगी.
एनआइटी में होगा टेक्नो कल्चरल फेस्ट
एनआइटी में होगा टेक्नो कल्चरल फेस्टइसी माह में आयोजित होने का अनुमानआयोजित होंगे कई कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर पटनाएनआइटी पटना के टेक्नोकल्चरल फेस्टिवल, 2016 के आयोजन कराने को लेकर कवायद शुरू हो गयी है. इसके आयोजित होने की अनुमानित तारीख 18 से 27 जनवरी के बीच है. इस बात की अन्य जानकारी एनआइटी पटना की आधिकारिक वेबसाइट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement