इसके बाद छात्रों ने उसे बाहर रख दिया. आग बुझाने के लिए कपड़े व बोरे का इस्तेमाल किया गया, जिससे आग की लपटंे और तेज हो गयीं और सिलिंडर काफी आवाज के साथ विस्फोट कर गया. सिलेंडर के कई टुकड़े इधर-उधर दीवाल से टकरा गये. इसी दौरान एक टुकड़ा होली मिशन स्कूल के प्लस टू में पढ़नेवाले अजय के सिर में लग गया. इससे उसके सिर के परखचे उड़ गये. घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग जुट गये. अजय को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर पुलिस भी पहुंची और मामले की छानबीन की.
Advertisement
छोटी-सी सुविधा, बड़ा-सा दर्द: पांच किलो वाले सिलिंडर ने फिर ली जान, भभकता सिलिंडर बाहर फेंका, ब्लास्ट दूर खड़े छात्र का सिर उड़ा
पटना : शास्त्रीनगर थाने के मोहनपुर पुनाईचक के धनराज सिंह लेन में शुक्रवार को पांच किलो के एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इससे छात्र अजय कुमार बराइक की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र के मकान में रहनेवाले छात्र दाेपहर दो बजे चाय बना रह थे. इसी […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के मोहनपुर पुनाईचक के धनराज सिंह लेन में शुक्रवार को पांच किलो के एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इससे छात्र अजय कुमार बराइक की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वर्गीय रामचंद्र मिश्र के मकान में रहनेवाले छात्र दाेपहर दो बजे चाय बना रह थे. इसी दौरान सिलिंडर में आग लगी गयी.
एक बांस की दूरी पर खड़ा था
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद सिलिंडर के टुकड़े इधर-उधर दीवाल में टकराने लगे. इसी दौरान एक टुकड़ा एक बांस की दूरी पर स्थित संजीव कृष्ण के गेट पर खड़े अजय को लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. साथ ही पास के एक मकान की दीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. अजय होली मिशन स्कूल के प्लस टू का छात्र था. वह प्री बोर्ड की परीक्षा देकर घर पहुंचा था. आग लगने का हल्ला होने पर वह अपने घर के गेट पर खड़ा था. इसी दौरान हादसा हो गया. लोगों ने बताया कि घटना के बाद सिलिंडर बाहर रखनेवाले छात्र अपना कमरा बंद कर फरार हो गये.
पिता गये थे मुगलसराय : अजय के पिता मणि बराइक अपने बड़े बेटे अमर बराइक को ट्रेन पकड़ाने के लिए मुगलसराय गये थे. अमर छुट्टी में घर आया था और उसे जयपुर लौटना था. उन्हें घटना की जानकारी ट्रेन में ही मिली. इसके बाद वे आनन-फानन में मुगलसराय से रात साढ़े नौ बजे अपने घर पहुंचे. उनके पहुंचते ही कोहराम मच गया. बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को अपने कब्जे में ले लिया.
दो भाइयों में छोटा था अजय
अजय के पिता मणि बराइक पटना जंकशन पर सीआइटी के पद पर कार्यरत हैं. उसकी मां अनामिका बराइक गृहिणी हैं. अजय दो भाइयों में छोटा था. उसका बड़ा भाई अमर कुमार बराइक जयपुर में इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है. ये लोग मूल रूप से गुमला के बसिया के नूरपुर पतला टोली के रहने वाले हैं. वे कई साल से संजीव कृष्ण के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार के रूप में रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement