28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश: कदम-ए-रसूल की बरामदगी नहीं होने पर फूटा गुस्सा, थाने पर किया प्रदर्शन

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया. जुमे की नमाज के बाद सिमली स्थित खानकाह फैयाजिया में जुटे मालसलामी, पीरदमरिया, नगला व बटाऊ कुआं समेत अन्य मसजिदों से एकत्रित हुए लोगों ने विरोध मार्च निकाला. शांतिपूर्ण […]

पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दमरिया स्थित खानकाह से गायब प्राचीन पवित्र कदम-ए-रसूल (पदचिह्न) की बरामदगी को लेकर शुक्रवार को विरोध मार्च निकाला गया. जुमे की नमाज के बाद सिमली स्थित खानकाह फैयाजिया में जुटे मालसलामी, पीरदमरिया, नगला व बटाऊ कुआं समेत अन्य मसजिदों से एकत्रित हुए लोगों ने विरोध मार्च निकाला.

शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गये विरोध मार्च में शामिल लोग मालसलामी थाना पहुंचे और और प्रदर्शन के उपरांत अपनी मांगों का ज्ञापन थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में गायब पवित्र कदम-ए-रसूल की बरामदगी, मामले में दोषी पर कार्रवाई करने, खानकाह, मसजिद व कब्रिस्तान की सुरक्षा बढ़ाने समेत अन्य मांगों को उठाया गया है. यहां से विरोध मार्च अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा़.

यहां सभा के बाद मार्च का समापन हुआ. विरोध मार्च में सैयद फैयाजी हुसैन, फैज अहमद कादरी, सैयद रिजवी हुसैन, मो शकील, मो शाकिर, आबिद कमाल, सैयद मुशरर्फ हुसैन व सैयद शेराजी समेत काफी संख्या में जायरीन शामिल थे. खानकाह मुनएमिया मीतनघाट दरगाहशरीफ में सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन अहमद मुनएमी की अध्यक्षता में शनिवार को विभिन्न खानकाहों के गद्दीनशीं की बैठक होगी. इसमें खानकाहों की सुरक्षा व जमीन पर कायम अतिक्रमण को हटाने की दिशा में विचार- विमर्श किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें