Advertisement
प्रदूषण जांच करानी है, तो खुद करें, वरना जाएं
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के स्टाफ कर रहे मनमानी पटना : वाहनों का प्रदूषण जांच करानी है, तो खुद करें, वरना घर जायें. हमारे पास इतना समय नहीं है. एक-एक वाहन मालिक के बाइक व कार के पास जाकर मशीन लगाये. तब तो जांच कर लिया. जी हां, शहर के वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के […]
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के स्टाफ कर रहे मनमानी
पटना : वाहनों का प्रदूषण जांच करानी है, तो खुद करें, वरना घर जायें. हमारे पास इतना समय नहीं है. एक-एक वाहन मालिक के बाइक व कार के पास जाकर मशीन लगाये. तब तो जांच कर लिया. जी हां, शहर के वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के स्टाफ इसी मनमानी पर उतर आये हैं. इससे हर दिन वाहन मालिक अनावश्यक परेशान हो रहे हैं.
यह हो रही परेशानी : वाहनों की जांच के लिए प्रदूषण जांच केंद्र पर पहुंचने पर वाहन मालिकों से ही कहा जाता है कि साइलेंसर में मशीन डालें. अगर कोई वाहन मालिक इंकार करता है, तो जांच केंद्र के स्टाफ कहते हैं कि जांच कराना है, तो कराइये, वरना घर जाइये.
कई बार तू-तू, मैं-मैं : जांच केंद्र के स्टाफों की मनमानी के कारण कई बार वाहन मालिकों के साथ तू-तू, मैं-मैं हो रही है. कई वाहन मालिक झल्ला कर दूसरे जांच केंद्र पर पहुंच रहे हैं. लेकिन, वहां भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब एसपी वर्मा रोड, नाला रोड, राजापुर पुल के निकट स्थित जांच केंद्र की जांच की गयी, तो यही मनमानी सामने आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement