Advertisement
जरूरत पड़ी तो खुद कैंप लगा कर कराऊंगा काम : तेजस्वी
पटना : उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में सड़क निर्माण में अपराधियों द्वारा लगातार रंगदारी मांगे जाने की घटना पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे खुद कैंप लगा कर सड़क निर्माण का काम करायेंगे. दिल्ली से पटना लौटने पर हवाई अड्डा पर पत्रकारों […]
पटना : उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में सड़क निर्माण में अपराधियों द्वारा लगातार रंगदारी मांगे जाने की घटना पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वे खुद कैंप लगा कर सड़क निर्माण का काम करायेंगे. दिल्ली से पटना लौटने पर हवाई अड्डा पर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछे तो उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण में लगे एजेंसियों के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.
अगर ऐसी नौबत आती है तो वे खुद कैंप लगा कर काम करायेंगे. दरभंगा में सड़क निर्माण में लगे इंजीनियर की हत्या का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि आरा में सड़क निर्माण का काम कर रहे लोगों से रंगदारी की मांग की गयी है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सड़क निर्माण में लगी एजेंसियों के लोगों से कहा कि वे निर्भीक हाेकर काम करें. सरकार पूरी तरह मुस्तैद है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement