Advertisement
तीन वाहन चोर पकड़े गये
चुराया गया ट्रैक्टर व ऑटो बरामद पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस ने दो वाहन चोरों व एक खरीदार को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी लाल मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को सबलपुर से विजय राय का टैक्ट्रर चोरों ने चुरा लिया था. इस मामले में तफतीश के दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने […]
चुराया गया ट्रैक्टर व ऑटो बरामद
पटना सिटी : दीदारगंज पुलिस ने दो वाहन चोरों व एक खरीदार को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण एसपी लाल मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 20 दिसंबर को सबलपुर से विजय राय का टैक्ट्रर चोरों ने चुरा लिया था. इस मामले में तफतीश के दौरान थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने रायबाग निवासी वीरु गोप व पिंटू गोप को गिरफ्तार किया.
पुलिस टीम ने इन दोनों की निशानदेही पर नालंदा के इस्लामपुर थाना के सिरधारी गांव निवासी जयराम राय के यहां छापेमारी की. जहां चोरी गया ट्रैक्ट्रर को जब्त करने के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि दोनों ने जयराम के हाथों ट्रैक्टर बेचा था. थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ के क्रम में तीनों ने मालसलामी थाना क्षेत्र से ऑटो चोरी की बात भी स्वीकारी है, जिसे भी बरामद किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये वाहन चोर चोरी की गाड़ियों को दूसरे जिलाें में ठिकाना लगा देते थे. पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को अनुमान है कि पूछताछ में तीनों वाहन चोरी के बड़े मामलों का खुलासा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement