पटना : विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं. जिसे दुरुस्त करने के लिए सरकार अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है.
राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में दवा और डॉक्टरोंं का अभाव है. पीएमसीएच में हीमो डायलिसिस नहीं होने के कारण गुस्साए मरीज के परिजनों ने साल के पहले दिन बवाल मचाया. राजधानी से सटे मनेर स्थित सरकारी अस्पताल पीएचसी में साल के पहले दिन दो घायलों के इलाज कराने पहुंचे तो वहां न तो डॉक्टर और न ही दवाएं मिलने के कारण लोगों ने जम कर बवाल किया.