स्पेशल : हाइटेक होगा बिहार बोर्ड, ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्ड पेज नंबर छह : उम्मीद 2016संवाददाता, पटनानया वर्ष, नयी उम्मीद लेकर आता है. बिहार बोर्ड भी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए नये साल में छात्र-छात्राओं को नयी सुविधाएं मुहैया करायेगा. पुरानी फाइल सिस्टम को खत्म करते हुए बिहार बोर्ड नये साल में ऑनलाइन सिस्टम लागू करेगा. इससे कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी ही, वहीं छात्रों को अब लंबी-लंबी लाइन नहीं लगना पड़ेगा. एडमिट कार्ड से लेकर रजिस्ट्रेशन व स्क्रूटनी की व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी. – मैट्रिक छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड2016 में मैट्रिक के छात्रों को एडमिट कार्ड ऑन लाइन मिलेगा. 2017 से यह इंटर में लागू किया जायेगा. ऑन लाइन एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. छात्रों को स्क्रूटनी के लिए बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. स्क्रूटनी का आवेदन छात्र अपने जिले में ही कर पायेंगे. स्कूल के माध्यम से ही स्क्रूटनी का सारा काम होगा. स्क्रूटनी की सारी प्रक्रिया ऑन लाइन किया जायेगा. स्क्रूटनी का ऑन लाइन आवेदन करने के बाद दस दिनों के अंदर स्क्रूटनी का काम पूरा कर रिजल्ट छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध हो जायेगा.- नौ प्रमंडल में खुलेगा समिति का क्षेत्रीय कार्यालय कई सालों से पेंडिंग पड़े प्रमंडल वाइज क्षेत्रीय कार्यालय भी खोलने की योजना 2016 में पूरा किया जायेगा. समिति की ओर से बिहार के नौ प्रमंडल में समिति का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा. इससे छात्रों को पटना आने की जरूरत नहीं होगी. छात्रों का काम स्थानीय स्तर पर ही हो जायेगा. – ऑन लाइन होगा रजिस्ट्रेशन 2016 से 9वीं का रजिस्ट्रेशन और 10वीं का परीक्षा फार्म भी ऑन लाइन भरवाये जायेंगे. आॅन लाइन के माध्यम से ही छात्रों की सारी प्रक्रिया की जायेगी. ऑन लाइन होने से काम जल्दी होगा. छात्र अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित सारी जानकारी भी ऑन लाइन देख पायेंगे. ऑन लाइन सारे स्कूलों को जोड़ा जायेगा. ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूलों को एक कोड दिया जायेगा. इसी के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन छात्र स्कूल के माध्यम से कर पायेगे. ये सारे काम भी होगा पूरा – समिति कार्यालय के हर जिलों के सारे काम को कंप्यूटराइज किया जायेगा – 30 मई से पहले इंटर और मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जायेगा – जेइइ मेन में सफल छात्रों के मार्क्स की सीडी उपलब्ध करवायी जायेगी – 2016 में लगभग 30 लाख मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थी है.- मार्कशीट व सर्टिफिकेट सुधार का काम भी ऑनलाइन किया जायेगा- सोलर सिस्टम से काम करेगा बिहार बोर्ड का मैट्रिक कार्यालय – इंटर काउंसिल भवन में आठ नये काउंटर बनाये जायेंगे
स्पेशल : हाइटेक होगा बिहार बोर्ड, ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्ड
स्पेशल : हाइटेक होगा बिहार बोर्ड, ऑनलाइन मिलेगा एडमिट कार्ड पेज नंबर छह : उम्मीद 2016संवाददाता, पटनानया वर्ष, नयी उम्मीद लेकर आता है. बिहार बोर्ड भी पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए नये साल में छात्र-छात्राओं को नयी सुविधाएं मुहैया करायेगा. पुरानी फाइल सिस्टम को खत्म करते हुए बिहार बोर्ड नये साल में ऑनलाइन सिस्टम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement