28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारी ने लूट का मचा दिया हल्ला, वीडियो फुटेज में मामला झूठा निकला

कर्मचारी ने लूट का मचा दिया हल्ला, वीडियो फुटेज में मामला झूठा निकला – बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड स्थित एसबीआइ का वाकया संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में एसबीआइ के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार ओझा (छपरा, बनियापुर) ने 9500 रुपये दो अपराधियों द्वारा लूटे […]

कर्मचारी ने लूट का मचा दिया हल्ला, वीडियो फुटेज में मामला झूठा निकला – बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड स्थित एसबीआइ का वाकया संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग केनाल रोड में एसबीआइ के पास एक निजी कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार ओझा (छपरा, बनियापुर) ने 9500 रुपये दो अपराधियों द्वारा लूटे जाने का हल्ला उड़ा दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में दो जीप पुलिस पहुंच गयी. थानाध्यक्ष मनोज मोहन भी पहुंच गये. हालांकि जब बैंक के सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज देखा गया, तो लूट की बात गलत निकली. इसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया. इस संबंध में किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया है. निजी कंपनी का कर्मचारी राकेश कुमार ओझा ने पुलिस को बताया कि वह रुपया जमा करने के लिए एसबीआइ पहुंचा था. वह बैंक के अंदर था और इसी बीच उसे एक युवक ने पूछा कि बैंक की एटीएम किधर है, उसे दिखा दे. वह बैंक से बाहर निकला और एटीएम दिखाने लगा, तो एक और युवक आ गया और उसे खींचते हुए बगल में मां शांभवी अपार्टमेंट के समीप ले गया और पैसा छीन लिया. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ उसकी कंपनी के एमडी भी पहुंच गये. वहीं जांच में पता चला कि उक्त कर्मचारी एक युवक के साथ खुद ही गया था. मामला झूठा पाये जाने पर एमडी कर्मचारी को अपने साथ लेकर चले गये. थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें