28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलेन स्टेंट टैलेंट हंट एग्जाम 2016 में हजारों छात्रों ने परीक्षा का भरा फॉर्म (वज्ञिापन)

एलेन स्टेंट टैलेंट हंट एग्जाम 2016 में हजारों छात्रों ने परीक्षा का भरा फॉर्म (विज्ञापन)पटना. एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे) 2016 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उत्साहित छात्रों की भीड़ बढ़ रही है. एसथे बिहार के छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मेधावी छात्रों […]

एलेन स्टेंट टैलेंट हंट एग्जाम 2016 में हजारों छात्रों ने परीक्षा का भरा फॉर्म (विज्ञापन)पटना. एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे) 2016 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, उत्साहित छात्रों की भीड़ बढ़ रही है. एसथे बिहार के छात्रों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मेधावी छात्रों को कंपीटीशन का पहला प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने एवं उन्हें उनके सही कैरियर के चयन तथा उसकी तैयारी के लिए उचित दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एलेन क्लासेज द्वारा इस प्रोग्राम को पिछले दो सालों से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा बिहार के हजारों छात्र लाभान्वित हो कर अपने कैरियर को निखार रहे हैं. इस परीक्षा के मुख्य उद्देश्यों को बताते हुए एलेन क्लासेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल राज बताते हैं कि बिहार की मेधा को एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत थी, जिसके द्वारा वे कैरियर से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कंपीटीशन का प्रारूप, होने वाले फायदे एवं परेशानियों के साथ-साथ उसमें सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स जान सकें. इसकी सहायता से बिहारी मेधा अपनी सफलता के झंडे सभी प्रतियोगिताओं में गाड़ पाएं. हमारी संस्था ने उनकी इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एलेन स्टेट टैलेंट हंट एग्जाम (एसथे: की शुरुआत की है, जो छात्रों का प्रथम प्रतियोगिता का अहसास करवाता है. इसके द्वारा आयोजित सेमिनार छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं, जहां उन्हें एक्सपर्ट की सलाह, ट्रीक्स, टाइम मैनेजमेंट औप विभिन्न प्रतियोगिताओं के सही प्रारूप को जानने का मौका मिलता है. साथ ही लैपटॉप, टैब और कई पुरस्कार जीतने का मौका है. यह कंपीटीशन में दूसरों के बीच अपनी मेधा की सही परख करने का अवसर भी है. यह प्रतियोगिता कक्षा 7 वीं से 12वीं पास (टारगेट) में पढ़ने वाले बिहार, आइसीएसइ, सीबीएसइ बोर्ड के छात्रों के लिए है. अब छात्रों के पास इस परीक्षा के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 2- जनवरी 2016 है. यह परीक्षा 24 जनवरी को करायी जायेगी. एसथे के एग्जाम टेस्ट सेंटर बिहार के सभी जिलों के प्रमुख स्कूलों एवं कॉलेजों में दिये गये हैं. इसलिए इस अवसर को बिना गंवाएं छात्र आवेदन फॉर्म भर कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं. यह फॉर्म वेबसाइट www.allenclasses.in पर भी उपलब्ध है. विशेष जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं – 9334615053, 0612-3225053, 0612-3195053.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें