28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क चौड़ीकरण के दौरान मंदिर क्षतिग्रस्त, हंगामा

ग्रामीणों ने जाम की सड़क मसौढ़ी : जगपुरा कॉलोनी मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर को सड़क चौडीकरण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त किये जाने पर स्थानीय जगपुरा के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने मसौढ़ी-ओकरी पथ को कुछ देर तक जाम कर दिया और ठेकेदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे. बाद में मसौढ़ी थानाध्यक्ष […]

ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मसौढ़ी : जगपुरा कॉलोनी मोड़ पर स्थित हनुमान मंदिर को सड़क चौडीकरण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त किये जाने पर स्थानीय जगपुरा के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने मसौढ़ी-ओकरी पथ को कुछ देर तक जाम कर दिया और ठेकेदार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करने लगे.
बाद में मसौढ़ी थानाध्यक्ष अरुण कुमार अकेला वहां पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मसौढ़ी – ओकरी पथ का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. सड़क के बीचो-बीच हनुमान मंदिर के आ जाने से कार्य में बाधा आ रही थी. सोमवार की रात जेसीबी से मंदिर को तोड़ने की कोशिश की गयी. ऐसा ग्रामीणों का आरोप है. इस मामले को शांत करा लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क किनारे मंदिर का निर्माण अपनी ओर से कराने का वादा किया है.
सभी जीव प्रभु के हाथ के खिलौने : प्रेमा सखी
रामकथा का चौथा दिन
बिक्रम. सभी देवता भगवान श्रीराम के पास अपने दुख की फरियाद लेकर आते हैं. सिर्फ महादेव जी भगवान श्रीराम की लीलाओं का दर्शन करने आते हैं. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय वृंदावन कॉलोनी में रामकथा के चौथे दिन कथावाचिका पूज्य देवी प्रेमा सखी ने कहीं. उन्होंने कहा कि कागभुंसुडी जी के साथ भोले बाबा बालरूप में प्रभु का दर्शन करने आते हैं.
अयोध्या की गलियों में भीड़ में धक्के खाते दोनों को प्रभु की कृपा से दर्शन होता है. सभी जीव प्रभु के हाथ के खिलौने हैं. कथा आयोजन में मदन दास , बनवारी सिंह , अशोक राय, सुधेश्वर सिंह , नीक्कू , श्रीराम , मंजीत , ओनु , दीनानाथ गुप्ता , मनीष, पिंटू व बजरंग सेवा समिति के कार्यकता सक्रिय थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें