नये साल में पीएमसीएच में शुरू होंगी 16 नयी सुविधाएं संवाददाता, पटनापीएमसीएच में आनेवाले मरीजों को फरवरी, 2016 तक 16 नयी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी स्वीकृति विभागीय स्तर पर मिल चुकी है. अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर खाका तैयार किया है, जिसकी एक कॉपी प्रधान सचिव को भेज दी गय है. साथ ही प्राचार्य व अधीक्षक ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधा को लेकर बैठक भी की है. ये होंगी नयी सुविधाएं – एमआरआइ व पेट सिटी स्कैन- किडनी प्रत्यारोपण के लिए लाइसेंस व ओटी का काम पूरा किया जायेगा- हर वार्ड में मरीजों के लिए वाटर प्यूरिफायर की सुविधा – ओपीडी में टोकन सिस्टम व मरीजों के लिए बैठने की सुविधा – पोस्टमार्टम के लिए नया रूम- नया लेक्चर हॉल, जो 250 एमबीबीएस सीट के नियमानुसार होगा. – नये गार्ड की नियुक्ति, हर वार्ड में बढ़ेगी सुरक्षा – सभी वार्ड व इमरजेंसी में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन की व्यवस्था- ओपीडी, इमरजेंसी व वार्ड में वाॅकी टॉकी की व्यवस्था- मरीजों के लिए इमरजेंसी के सामने रैन बसेरा- नयी रेट के साथ मरीजों को मिलेगा खाना – पैथोलॉजी में बंद पड़ी सुविधाएं हाेंगी चालू कोट : नये साल में मरीजों के लिए नयी सुविधाएं फरवरी से शुरू हो जायेंगी. किडनी प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए विभागीय स्तर पर भी तेजी से काम हो रहा है. मरीजों को इलाज करने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर योजना तैयार कर ली गयी है. डाॅ लखींद्र प्रसाद, अधीक्ष, पीएमसीएच \\\\B
नये साल में पीएमसीएच में शुरू होंगी 16 नयी सुविधाएं
नये साल में पीएमसीएच में शुरू होंगी 16 नयी सुविधाएं संवाददाता, पटनापीएमसीएच में आनेवाले मरीजों को फरवरी, 2016 तक 16 नयी सुविधाएं मिलेंगी. इसकी स्वीकृति विभागीय स्तर पर मिल चुकी है. अस्पताल प्रशासन ने इसको लेकर खाका तैयार किया है, जिसकी एक कॉपी प्रधान सचिव को भेज दी गय है. साथ ही प्राचार्य व अधीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement