विंटर कैंप में मस्ती के साथ स्वस्थ रहने का संदेश सेंट पॉल स्कूल, बुद्धा कॉलोनी में चल रहे विंटर कैंप में सोमवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. हेल्थ कैंप का उद्घाटन बिहार की विरासत को लेकर अभियान चला रहे आईएएस अफसर गंगा कुमार ने दीप जला कर किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को जीवन में स्वस्थ रहने के साथ अपने विरासत के प्रति बहुत ही गंभीर होने का आग्रह किया. हेल्थ कैंप में शहर के नामचीन पैथोलॉजिस्ट डॉ प्रभात ने कहा कि आज भी हमारे समाज में महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही लापरवाही बरती जाती है. अगर हम थोड़ा-सा भी महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सजग हो जायें, तो पूरा परिवारए समाज व देश की बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो जायेगा. इस मौके पर डॉ रूपम और उनकी टीम ने महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जांच की. जरूरत के मुताबिक महिलाओं के खून के नमूने लिए गये ताकि उनकी खून की जांच करके उनकी बीमारियों का पता लगाया जा सके. हेल्थ कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन अर्चिता, स्वागत भाषण श्रीमती अंजना और धन्यवाद ज्ञापन मैथ मैजिक क्लब की निदेशिका पुनीता कुमार ने किया.
विंटर कैंप में मस्ती के साथ स्वस्थ रहने का संदेश
विंटर कैंप में मस्ती के साथ स्वस्थ रहने का संदेश सेंट पॉल स्कूल, बुद्धा कॉलोनी में चल रहे विंटर कैंप में सोमवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. हेल्थ कैंप का उद्घाटन बिहार की विरासत को लेकर अभियान चला रहे आईएएस अफसर गंगा कुमार ने दीप जला कर किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement