24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होगा गूगल का नया मैसेजिंग एप, रोबोट देंगे आपको जवाब

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होगा गूगल का नया मैसेजिंग एप, रोबोट देंगे अापको जवाबहाल ही में फेसबुक ने अपने मैसेंजर के लिए M फीचर की शुरुआत की है, जिससे किसी सवाल का जवाब लिख कर मांगा जा सकता है. फिलहाल यह फीचर आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. खबरों के मुताबिक, गूगल का अगला मैसेजिंग […]

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड होगा गूगल का नया मैसेजिंग एप, रोबोट देंगे अापको जवाबहाल ही में फेसबुक ने अपने मैसेंजर के लिए M फीचर की शुरुआत की है, जिससे किसी सवाल का जवाब लिख कर मांगा जा सकता है. फिलहाल यह फीचर आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. खबरों के मुताबिक, गूगल का अगला मैसेजिंग एप इससे भी तगड़ा और जानदार होगा, जिसमें यूजर्स के सवालों का जवाब गूगल का रोबोट (खुद से जवाब देने वाला सिस्टम) देगा.वाॅल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिछले एक साल से अपने नये मैसेजिंग एप पर काम कर रहा है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए रोबोट खुद-ब-खुद आपको जवाब देंगे. तुरंत मिलेगा सटीक जवाब इस मैसेजिंग एप में आप मैसेज करके गूगल रोबोट से सवाल पूछ सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप मौसम की जानकारी के बारे में पूछेंगे तो यह आपको एप में यह जानकारी भेज देगा. यह वैसे ही काम करेगा, जैसे हम दोस्तों से चैटिंग करते हैं.वाॅल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गूगल इसके लिए दूसरे डेवलपर्स को भी चैटबोट्स डेवलप करने के लिए कहेगा और तमाम चैटबोट्स को अपने नये मैसेजिंग एप से कनेक्ट करेगा ताकि इसे और बेहतरीन और सटीक किया जा सके. हालांकि गूगल ने फिलहाल इस पर कोई भी बयान देने से मना कर दिया है.फेसबुक को मिलेगी टक्कर गौरतलब है फेसबुक के लोकप्रिय होने के बाद गूगल ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट को बंद करने का फैसला किया था. इसके बाद गूगल ने फेसबुक को मात देने के मकसद से गूगल प्लस की शुरुआत की, पर वह यहां भी फेसबुक से पिछड़ गया. अब गूगल इस मैसेजिंग एप के सहारे फेसबुक से Orkut का बदला चुकता करने की तैयारी में हैं. हालांकि इसके लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. गूगल अपने सर्च इंजन का यूज कर इस आर्टिफिशि‍यल इंटेलिजेंस बेस्ड मैसेजिंग एप को लाएगा तो लोगों के लिए अनोखा होगा, क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसके पास लगभग हर सवाल का जवाब है. ————————————iPhone 6S और 6S Plus यूजर्स के लिए FB ने शुरू किया लाइव फोटो शेयरिंग फीचरएप्पल ने नये आईफोन में लाइव फोटो फीचर दिया है, जिसके जरिए स्टिल इमेज को वीडियो की शक्ल दे सकता है. अब फेसबुक ने अपने एप में इस फीचर का सपोर्ट देना शुरू किया है. अब iOS फेसबुक यूजर एप्पल लाइव फोटो को अपने वॉल पर शेयर कर सकते हैं.फिलहाल कंपनी यह फीचर कुछ iPhone 6S और 6S Plus यूजर को ही देगी. कुछ दिनों बाद से इसे सभी iOS के लिए शुरू किया जाएगा. हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर ने भी एप्पल के इस फीचर का सपोर्ट शुरू किया है.गौरतलब है व्हाट्सएप ने हाल ही में iPhone 6S और 6S Plus के 3D टच फीचर का सपोर्ट जारी किया है. देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सएप एप्पल के लाइव फोटो फीचर का सपोर्ट जारी करता है या नहीं.फेसबुक पर लाइव फोटो दूसरे फोटो की तरह ही आसानी से शेयर किया जा सकता है इसके लिए कोई खास ऑप्शन की जरूरत नहीं होगी. हाल ही में फेसबुक ने .GIF इमेज शेयर करने का भी सपोर्ट दिया है, पर इसके लिए थर्ड पार्टी साइट का सहारा लेना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें