22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराये सरकार: बेसा

अभियंताओं को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराये सरकार: बेसामृतक अभियंता के आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांगसंवाददाता,पटनादरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत दो अभियंताओं की हत्या पर बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने नाराजगी व्यक्त की है. संघ के महासचिव ई़ चाणक्य कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कार्यरत अभियंताओं […]

अभियंताओं को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराये सरकार: बेसामृतक अभियंता के आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांगसंवाददाता,पटनादरभंगा में सड़क निर्माण कंपनी में कार्यरत दो अभियंताओं की हत्या पर बिहार अभियंत्रण सेवा संघ ने नाराजगी व्यक्त की है. संघ के महासचिव ई़ चाणक्य कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में कार्यरत अभियंताओं को सरकार पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराये. उन्होंने मारे गये अभियंताओं के आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा व परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. घटना की न्यायिक जांच करा कर अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी कर सजा दी जाये. संघ के उपाध्यक्ष ई़ राजकिशोर प्रसाद व सचिव ई़ अंजनी कुमार ने कहा कि घटना के लिए डीएम व एसपी को जिम्मेवार बनाया जाये. प्रशासनिक पदाधिकारियों को तकनीकी कार्यों में हस्तक्षेप न कर केवल विधि व्यवस्था के कार्य को दुरूस्त करने की जिम्मेवारी दी जाये. अभियंताओं ने कहा कि बिहार के विकास में दिन-रात एक कर सड़क निर्माण, सिंचाई कार्य, बाढ़ प्रबंधन कार्य, जलापूर्ति कार्य आदि में लगे हुए हैं. वहीं कार्यरत अभियंताओं की हत्या कर दी जाती है. दरभंगा की घटना ने साबित कर दिया कि राज्य में अभियंता सुरक्षित नहीं है. मृत अभियंता को लेकर संघ की ओर से शोकसभा आयोजित की गयी. इसमें महासचिव ई़ चाणक्य कुमार सिंह, पूर्व महासचिव ई़ अमरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ई़ राजकिशोर प्रसाद, संगठन सचिव ई़ अरुण कुमार व ई़ सुनील कुमार चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें