दिन में धूप, रात में अप-डाउन करेगा तापमान रविवार को मौसम का हुआ प्रेशर कम, दो दिन बाद दिन में भी बदल सकता है मौसम का मिजाज संवाददाता, पटनाराजधानी में रविवार को अच्छी धूप निकलने के बाद भी कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. अगले दो दिनों तक दिन में धूप खिलेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में अप-डाउन जारी रहेगा. हालांकि, शहर में शनिवार के मुकाबले रविवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस थी, जबकि रविवार को बढ़ कर 7.6 हो गयी. वहीं, सुपौल, दरभंगा, भागलपुर व गया का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहा है. इन जिलों में शीतलहर का खतरा अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार की दोपहर में तापमान का प्रेशर घटा है, जिसका असर दो दिनों बाद दिन के मौसम के बदलाव के रूप में होगा. ज्ञात हो कि मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार रात से शीतलहर को 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. वहीं दूसरी ओर, हिमालय से सटे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट अब भी जारी है. इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान – सबौर, भागलपुर : 4.2 – सुपौल : 5.7- दरभंगा : 5.0- पूर्णिया : 5.0 – गया : 6.9 – पटना : 7.6 कोट : राजधानी के न्यूनतम तापमान में अप-डाउन जारी रहेगा. तापमान में अभी और गिरावट हो सकती है. हिमालय से सटे जिलों में शीतलहर का खतरा बरकरार है. रविवार को न्यूनतम तापमान में बढोत्तरी हुई है. लेकिन, पटना में शीतलहर का खतरा अधिक नहीं है. मौसम में दो दिन बाद बदलाव की उम्मीद है. आरके गिरी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र \\\\B
दिन में धूप, रात में अप-डाउन करेगा तापमान
दिन में धूप, रात में अप-डाउन करेगा तापमान रविवार को मौसम का हुआ प्रेशर कम, दो दिन बाद दिन में भी बदल सकता है मौसम का मिजाज संवाददाता, पटनाराजधानी में रविवार को अच्छी धूप निकलने के बाद भी कनकनी वाली ठंड का एहसास हुआ. अगले दो दिनों तक दिन में धूप खिलेगी, लेकिन रात के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement