28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमित हत्याकांड : दो और आरोपित गिरफ्तार, मृतक की साइकिल बरामद

सुमित हत्याकांड : दो और आरोपित गिरफ्तार, मृतक की साइकिल बरामद – 19 दिसंबर की रात गोला रोड में गोली मार कर सुमित की हुई थी हत्या- नासरीगंज में हुई दोनों की गिरफ्तारी, पहले भी दो आरोपित भेजे जा चुके हैं जेल संवाददाता, पटना दानापुर पुलिस ने सुमित हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया […]

सुमित हत्याकांड : दो और आरोपित गिरफ्तार, मृतक की साइकिल बरामद – 19 दिसंबर की रात गोला रोड में गोली मार कर सुमित की हुई थी हत्या- नासरीगंज में हुई दोनों की गिरफ्तारी, पहले भी दो आरोपित भेजे जा चुके हैं जेल संवाददाता, पटना दानापुर पुलिस ने सुमित हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. दोनों को नासरीगंज की गली में पकड़ा गया. उनके पास से एक पिस्टल बरामद की गयी है. दोनों की निशानदेही पर मृत सुमित कुमार की साइकिल भी बरामद की गयी. पकड़े गये लोगों में नकुल उर्फ मुकुल और मोहम्मद अनवर शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि 19 दिसंबर की रात गोला रोड में सुमित कुमार (25) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्या का मामला दर्ज किया. इसके बाद दानापुर पुलिस ने पिछले दिनों छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. उनसे पूछताछ में अन्य आरोपितों का नाम सामने आया था. इस दौरान 26 दिसंबर की रात पुलिस को पता चला कि नासरीगंज गली में दो युवक मौजूद हैं, जो सुमित हत्याकांड में शामिल थे. पुलिस ने घेराबंदी कर नुकुल तथा मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें