Advertisement
आरटीपीएस काउंटर की निगरानी सीसीटीवी से
पटना : पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दलाल काबिज हैं. इसकी पुष्टि एक बार फिर शनिवार को हुई जब डीएम संजय कुमार अग्रवाल दोपहर में अचानक कार्यालय के निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान एक बिचौलिये को अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत अवैध पहचान पत्र के आधार पर आवेदकों को बहलाते पकड़ा गया. बिचौलिये से […]
पटना : पटना सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में दलाल काबिज हैं. इसकी पुष्टि एक बार फिर शनिवार को हुई जब डीएम संजय कुमार अग्रवाल दोपहर में अचानक कार्यालय के निरीक्षण को पहुंचे.
इस दौरान एक बिचौलिये को अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत अवैध पहचान पत्र के आधार पर आवेदकों को बहलाते पकड़ा गया. बिचौलिये से प्राप्त साक्ष्य व दस्तावेज के आधार पर डीएम ने उसके खिलाफ एफआइआर का आदेश बीडीओ को दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड कार्यालय व आरटीपीएस (लोक सेवा का अधिकार) परिसर की निगरानी को सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
काउंटर की जर्जर स्थिति देख भड़के : डीएम ने निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर की जर्जर स्थिति को देख इसे अविलंब ठीक कराने तथा इसे प्रखंड भवन में बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए अब तक बीडीओ-सीओ के स्तर पर कोई प्रयास नहीं किये जाने पर उनको चेतावनी भी दी गयी.
दस कर्मी पाये गये अनुपस्थित : निरीक्षण के दौरान कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. अंचल कार्यालय की नजारत शाखा में ताला लगा था. अंचल कार्यालय के अमीन दिगंबर कुमार और कार्यालय परिचारी अशोक कुमार, जबकि प्रखंड कार्यालय के जेएसएस दुर्गा दत्त झा, बीसीओ पिंटू चौधरी, प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार, बीएओ शकील अहमद, लिपिक मदन मोहन पांडेय और अनिल कुमार, मालती देवी व शशिकांत गायब पाये गये. स्थापना उप समाहर्ता को उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया है.
अंचल कार्यालय के बाहर अतिक्रमण : डीएम ने अंचल कार्यालय के बाहर लगे अतिक्रमण पर भी नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि हर दिन दूसरे जगहों पर अतिक्रमण हटता है, लेकिन प्रखंड कार्यालय की अतिक्रमित भूमि के संबंध में ही अंचलाधिकारी को जानकारी नहीं है. उन्होंने तीन दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement