30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डस्ट्रिीक्ट कॉन्फ्रेंस में दिखे हजारों लोग

डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस में दिखे हजारों लोगलाइफ रिपोर्टर पटनाकोई आपस में मिल कर क्लब की बातें कर रहा था, तो कोई पर्सनल बातें करते हुए यहां मस्ती कर रहे थे, तो कई लोग आपस में हसी-ठिठोली भी कर रहे थे. हजारों की संख्या में ऐसे कई लोग देखने को मिले न्यू पटना क्लब में. यहां रविवार […]

डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस में दिखे हजारों लोगलाइफ रिपोर्टर पटनाकोई आपस में मिल कर क्लब की बातें कर रहा था, तो कोई पर्सनल बातें करते हुए यहां मस्ती कर रहे थे, तो कई लोग आपस में हसी-ठिठोली भी कर रहे थे. हजारों की संख्या में ऐसे कई लोग देखने को मिले न्यू पटना क्लब में. यहां रविवार को रोटरी डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन था, जिसमें बिहार और झारखंड के करीब 97 रोटरी क्लब शामिल हुए. इसमें सभी क्लब से कई मेंबर्स मौजूद थे. इस डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस में सभी क्लब को रिप्रेजेंट करने के लिए रिप्रेजेंटेटीव भी मौजूद थे, जिन्होंने मंच पर अपने-अपने क्लब के बारे में बताया. इस बारे में फ्लेम डिस्ट्रीक्ट कॉन्फ्रेंस में क्लब की डायरेक्टर जनरल बिंदु सिंह ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रोग्राम है, जिसमें तीनों दिन बिहार और झारखंड के क्लब के मेंबर्स आपस में मिल कर कई तरह कई तरह की बातें की. साथ ही क्लब मेंक्या हो रहा है आगे क्या करना है. इन बातों पर भी चर्चा की गयी. यहां प्रोग्राम की कॉर्डीनेटर जया मिश्रा ने बताया कि सभी लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिला. यहां पटना के 18 क्लब शामिल हुए हैं.बैंड शो में झूमे रोटेरियनइस कार्यक्रम में रविवार की शाम लोगों के मनोरंजन के लिए म्युजिकल कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें रशियन ट्रूप में म्युजिकल प्रोग्राम रखा गया. ऐसे धमाकेदार प्रस्तुति को देख कई लोग झूम रहे थे. साथ ही बिहार दर्पण द्वारा क्लासिकल प्रोग्राम भी रखा गया. इसके अलावा यहां डिटीएस मदन द्वारा मोटिवेशनल स्पीक भी हो रहा था, जिसमें कई तरह की बातें सुनाई गयी. इस अवसर पर सभी क्लब के कई मेंबर्स काफी खुश नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें