जिला मुख्यालय में बने परीक्षा सेंटर तो कदाचार पर लगेगी रोक – परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनायी योजनासंवाददाता, पटनामैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए उन स्कूलों को भी शामिल करना होगा, जहां पर अभी तक परीक्षा नहीं ली गयी है. खास कर जिला हेड क्वार्टर के स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में शामिल किया जाये. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह इस बिंदु पर काम कर रहे हैं. अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ानी होगी. जिन परीक्षा केंद्रों तक जाने में यातायात की सुविधा, आसपास थाना हो, वहीं पर परीक्षा केंद्र बनाया जाये. शिक्षा विभाग की होनेवाली अगली बैठक में इन बिंदुओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया जायेगा. कई परीक्षा केंद्र रहेंगे कैंसिल : इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा को लेकर कई परीक्षा केंद्रों को कैंसिल कर दिया गया है. इससे परीक्षा केंद्र की कमी हो जायेगी. वहीं, इस बार मैट्रिक और इंटर में लगभग पांच लाख छात्र बढ़ गये है. इससे समिति के पास परीक्षा केंद्रों को लेकर काफी मुश्किल हो रही है. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर की परीक्षा केंद्र कॉलेजों में भी होती है. यह परेशानी इंटर की परीक्षा में नहीं है. इस कारण मैट्रिक में परीक्षा केंद्र बढ़ा कर ही कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा सकती है.
जिला मुख्यालय में बने परीक्षा सेंटर तो कदाचार पर लगेगी रोक
जिला मुख्यालय में बने परीक्षा सेंटर तो कदाचार पर लगेगी रोक – परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर बनायी योजनासंवाददाता, पटनामैट्रिक परीक्षा को कदाचार मुक्त करने के लिए उन स्कूलों को भी शामिल करना होगा, जहां पर अभी तक परीक्षा नहीं ली गयी है. खास कर जिला हेड क्वार्टर के स्कूलों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement