पीएमसीएच में फरवरी से एमआरआइ की सुविधा- अब मरीजों को बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत – रेडियोलॉजी विभाग में जगह चिन्हितसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में मरीजों के लिए जल्द ही एमआरआइ की सुविधा शुरू होगी. इसके लिए पीएमसीएच ने कवायद शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन एमआरआइ मशीन की खरीदारी करने को लेकर प्रोजेक्ट तैयार करने में जुट गया है. एमआरआइ की सुविधा मिलने से जहां मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा, वहीं उन्हें आर्थिक बोझ भी नहीं उठाना पड़ेगा. शुक्रवार को अधीक्षक कार्यालय में बैठक हुई. इसमें एमआरआइ, अस्पताल की अन्य व्यवस्था और ऑक्सीजन से जुड़े मामलाें पर चर्चा हुई. अस्पताल अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि फरवरी से एमआरआइ की सुविधा मरीजों को यहां मिलने लगेगी. ज्ञात हो कि निजी अस्पतालों में यह जांच कराने में 10 हजार रुपये के खर्च आते हैं. रेडियोलॉजी विभाग में मिलेगी सुविधापीएमसीएच में एमआरआइ की सुविधा के लिए जगह भी चिन्हित कर लिया गया है. यह सुविधा रेडियोलॉजी विभाग में मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग ने एक कंपनी के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत 10 साल का करार किया है. जनवरी के पहले सप्ताह में सिविल सर्जन के समक्ष एमआरआइ कंपनी के साथ कांट्रैक्ट साइन होगा. इसके बाद कंपनी एमआरआइ मशीन स्थापित करना शुरू करेगी, जिसमें करीब एक माह का समय लग सकता है. यहां पड़ती है एमआरआइ की जरूरत एमआरआइ की जरूरत खास तौर पर तंत्रिका तंत्र, हृदय, हड्डियों, जोड़ों, ब्रेस्ट, लंग व लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी की जांच में पड़ती है. इस जांच के बिना गंभीर बीमारियों का उपयुक्त इलाज संभव नहीं है. क्या कहते हैं अधिकारी एमआरआइ की सुविधा फरवरी से शुरू हो जायेगी. रेडियोलॉजी विभाग में इसके लिए जगह चिन्हित किया गया है. पीएमसीएच और प्राइवेट कंपनी मिलकर एमआरआइ मशीन लगाने का काम करेगी. डॉ एसएन सिन्हा, प्रिंसिपल, पीएमसीएच
पीएमसीएच में फरवरी से एमआरआइ की सुविधा
पीएमसीएच में फरवरी से एमआरआइ की सुविधा- अब मरीजों को बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत – रेडियोलॉजी विभाग में जगह चिन्हितसंवाददाता, पटनापीएमसीएच में मरीजों के लिए जल्द ही एमआरआइ की सुविधा शुरू होगी. इसके लिए पीएमसीएच ने कवायद शुरू कर दी है. अस्पताल प्रशासन एमआरआइ मशीन की खरीदारी करने को लेकर प्रोजेक्ट तैयार करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement