हर तरफ दिखी क्रिसमस की मस्तीलाइफ रिपोर्टर.पटनाकोई जली हुई कैंडल ले कर सभी के साथ उसे चर्च में रख रहा था, तो कोई कैंडल जलाने के बाद आंखे बंद कर विश मांग रहा था. यह नजारा शहर के सभी चर्चों में देखा गया, जहां क्रिश्चयन कम्युनिटी के साथ ही अन्य कम्युनिटी के लोग भी कैंडल जला कर प्रे करते दिखे. इसके अलावा शहर के हैंगआउट प्लेसेज पर भी भीड़ देखने को मिली. कुल्हड़ चाय की दुकान हो या रेस्टोरेंट, पिज्जा कॉर्नर हो या होटल्स, हर तरफ लोग पूरी मस्ती के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते दिखे. कई लोग अपनी फैमिली के साथ थे, कई फ्रेंड्स के साथ. शाम होते ही सड़कों पर भीड़ बढ़ गयी थी. कैंडल बिक्रेताओं की बल्ले-बल्लेक्रिसमस के दिन वैसे तो सभी खुश नजर आये, लेकिन इस फेस्टिवल की सबसे ज्यादा खुशी कैंडल विक्रेताओं के चेहरे पर देखने को मिली, जिनके यहां सुबह से ग्राहकों की लाइन लगी हुई है. ऐसे में कई लोग चर्च के पास ही कैंडल का स्टॉल लगाये हुए थे, जहां उनकी अच्छी-खासी बिक्री हो रही थी. ऐसे में पटना वीमेंस कॉलेज चर्च के पास कैंडल बेच रहे उमेश कहते हैं, मेरे पास 5 से लेकर 100 रुपये तक की कैंडल है. क्रिसमस के दिन कैंडल की मांग बहुत ज्यादा है. कई लोग साधारण कैंडल जलाते हैं, तो कुछ शौकीन लोग महंगे और रंग-बिरंगे कैंडल जलाकर विश मांग रहे हैैं. ऐसे में कैंडल खरीद रही सोनाली, निकिता, राखी और सोनी कहती हैं कि हम लोग कलरफुल कैंडल खरीद रहे हैं, जो दिखने में अच्छी लगती है.हर जगह दिखा क्रिसमस का असरइस दिन शहर के सभी एरिया में क्रिसमस डे की खुमारी देखने को मिली. चर्च से लेकर होटल, रेस्तरां, मार्केट और मॉल जैसे जगहों पर भी सांता क्लॉज लोगों से मिल रहे थे. इतना ही नहीं सड़कों पर भी सांता बच्चों से हाथ मिला रहा था. वहीं कई मॉल और होटल में बड़े आकार का सांता ट्री और सांता क्लॉज बना हुआ दिखा, जहां लोग फोटो सेशन करा रहे थे. इसके अलावा कई जगह सांता की गाड़ी घूम रही थी, जो बच्चों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. क्रिसमस के मौके पर मानों पूरा शहर सज गया हो. वहीं सड़क किनारे लगे क्रिसमस के सामान की दुकानें भी स्टार, क्रिसमस बेल और ट्री से सजी हुई थी, लोग क्रिसमस की शाम तक क्रिसमस डे की शॉपिंग करते दिखे. कई राहगीरों के सिर पर सांता की टोपी भी दिख रही थी.पार्क में भी नहीं रुक रही थी मस्तीक्रिसमस के मौके पर शहर फुल मस्ती के मूड में था. शहर में कई लोग रेड ड्रेस में नजर आये, जो इन्होंने खास तौर पर इस दिन के लिए रेडी कर रखे थे, ताकि ग्रुप फोटो शूट हो सके. कई लोग इको पार्क, पटना जू जैसे कई एरिया में भी घूमते नजर आये. वहीं कई लोग गांधी मैदान, कारमेल कैंपस जैसे खुले आकाश के नीचे भी धूप सेंक रहे थे. कोई अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ गप्पे मार रहे थे, तो कोई सेल्फी लेने में व्यस्त था. अपनी फ्रेंड के साथ ग्रुप सेल्फी ले रही अनीसाबाद की श्रेया कहती हैं कि आज सारे फ्रेंड्स की छुट्टी है इसलिए कैंडल जलाने के बाद पार्क में मस्ती कर रही हूं. क्रिसमस डे के दिन हम लोग हर साल एंज्वाय करते हैं. वहीं कई लोग इस फेस्टिवल में मस्ती करने के साथ-साथ मूवी देखने भी गये.इन चर्चों में जली कैंडलपटना वीमेंस कॉलेज चर्चअशोक राजपथ चर्चबिशप चर्च बेली रोडकुर्जी होली फैमिली चर्चसंत जेवियर चर्चदानापुर चर्च इन जगहों पर हुई मस्तीपीएंडएम मॉलइको पार्कपटना जूकारमेल कैंपसगांधी मैदानअशोक राजपथमौर्या लोकपटना म्युजियम चिल्ड्रेन पार्कगोल घरकोटहम लोग कई दिनों से क्रिसमस डे का इंतजार कर रहे थे क्योंकि हर साल हम लोग इस दिन को एंज्वाय करते हैं. सारे फ्रेंड मिल कर कैंडल जलाते हैं. कैंडल जला कर मन को बहुत शांति मिलती है. इसलिए मैं हर साल की तरह इस साल भी मैंने कैंडल जला कर फ्रेंड्स के साथ मस्ती की. – जयंत मुखर्जी, राजेंद्र नगरक्रिसमस एक ऐसा फेस्टिवल है, जिसमें सभी एंज्वाय करते हैं. इस खास दिन को हम लोग खास तरीके से मनाते हैं. आपस में खुशियां बांटते हैं और खूब मस्ती करते हैं. सबसे पहले कैंडल जला कर एक विश मांगते हैं. यह करने के बाद ही फ्रेंड के साथ एंज्वाय करता हूं.शेखर कुमार, कंकड़बागक्रिसमस की मस्ती पूरे साल याद रहती है क्योंकि इस दिन हम लोग खूब एंज्वाय करते हैं. इस बार भी हमने ग्रुप में क्रिसमस पार्टी ऑर्गनाइज की है, जिसमें सारे फ्रेंड्स एंज्वाय कर इस दिन को सेलिब्रेट कर सकें. इसके अलावा सेलिब्रेशन से पहले हम लोग कैंडल जलाना नहीं भूलते हैं.त्रिशा, इनकम टैक्स गोलंबर साल में कुछ ही दिन ऐसे हैं, जिसमें हम लोग ग्रुप में खूब मस्ती कर पाते हैं. इसमें क्रिसमस डे भी शामिल है क्योंकि इस फेस्टिवल में सभी एक-दूसरे को प्रेम देते हैं. गिफ्ट्स देते हैं. यह सच में खुशियों का त्योहार है इसलिए पूरा शहर एंज्वाय कर रहा है. इस बार भी कैंडल जलाने के बाद एंज्वाय कर रहे हैं.स्नेहा, आइएएस कॉलोनी
हर तरफ दिखी क्रिसमस की मस्ती
हर तरफ दिखी क्रिसमस की मस्तीलाइफ रिपोर्टर.पटनाकोई जली हुई कैंडल ले कर सभी के साथ उसे चर्च में रख रहा था, तो कोई कैंडल जलाने के बाद आंखे बंद कर विश मांग रहा था. यह नजारा शहर के सभी चर्चों में देखा गया, जहां क्रिश्चयन कम्युनिटी के साथ ही अन्य कम्युनिटी के लोग भी कैंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement