Advertisement
नबी के पैगाम में हिंसा का स्थान नहीं
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब का जीवन दर्शन सूफी भक्ति व सेवा का पैगाम है. इसकी प्रासंगिकता आज बढ़ गयी है. नबी ने कहा है करो मेहरबानी तुम अहले जमी पर, खुदा मेहरबा होगा अरसे बरी पर. उक्त बातें यौमे पैदाइश पर खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार […]
पटना सिटी/फुलवारीशरीफ : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहेब का जीवन दर्शन सूफी भक्ति व सेवा का पैगाम है. इसकी प्रासंगिकता आज बढ़ गयी है. नबी ने कहा है करो मेहरबानी तुम अहले जमी पर, खुदा मेहरबा होगा अरसे बरी पर. उक्त बातें यौमे पैदाइश पर खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने कहीं.
यहां संपन्न कार्यक्रम में फातिया, मिलाद व कुल के साथ मोहम्मद साहब के पवित्र वस्तुओं की जियारत करायी गयी. खानकाह इमादिया मंगल तालाब में जयंती समारोह सज्जादानशीं सैयद शाह मिस बाहुल हक इमादी की देखरेख में आयोजित हुआ, जिसमें तकरीर हुई व पवित्र वस्तुओं की जियारत करायी गयी.
वारगाहे-इश्क-तकियाशरीफ मीतनघाट खानकाह में सज्जादानशीं आमिर शाहिद अहमद की देख-रेख में आयोजित जलसा में कदम-ए-रसूल की जियारत करायी गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल जायरीनों ने मोहम्मद साहिब की पवित्र वस्तुओं का दर्शन किया. इसके बाद शांति भाईचारा व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गयीं.
नात मुकाबला, बंटा कंबल : अंजुमन-ए-मोहम्मदिया की ओर से उर्दू मैदान मंगल तालाब में चल रहे तीन दिवसीय जयंती समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को बच्चों के बीच नात का मुकाबला हुआ. इसकी शुरुआत तलावत-ए-कलाम पाक से की.
अध्यक्षता खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ के सज्जादनशीं सैयद शाह शमीमद्दीन मुनएमी ने की. संचालन डॉ याकूब अशरर्फी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अब्दुल समद ने अपनी बातों को रखा. निर्णायक मंडल में कौस सिद्दीकी, मोइन कौसर, अता आबदी व हामिद हुसैन नदवी थे.
नात मुकाबला में तीस बच्चे शामिल हुए. इनमें ओसामा गनी को प्रथम, यावर राशिद को द्वितीय, सलमान आलम को तृतीय व मो बेलाल को चतुर्थ स्थान मिला. इसके बाद आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 200 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement