28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर ही कचरा फेंके, वरना जेंबे होंगी ढीली

समय पर ही कचरा फेंके, वरना जेंबे होंगी ढीली- नगर निगम प्रशासन कचरा उठाव को लेकर बना रही कार्ययोजना – प्वाइंटों से सुबह नौ बजे तक ही सफाइकर्मी कचरे का करेंगे उठाव – सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कचरा फेंकने पर प्रतिबंध – लोगों पर नजर रखने को बड़े कूड़ा प्वाइंटें तैनात […]

समय पर ही कचरा फेंके, वरना जेंबे होंगी ढीली- नगर निगम प्रशासन कचरा उठाव को लेकर बना रही कार्ययोजना – प्वाइंटों से सुबह नौ बजे तक ही सफाइकर्मी कचरे का करेंगे उठाव – सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कचरा फेंकने पर प्रतिबंध – लोगों पर नजर रखने को बड़े कूड़ा प्वाइंटें तैनात रहेंगे सफाईकर्मी संवाददाता, पटनाएक बार फिर कचरा उठाव को लेकर नगर निगम काफी गंभीर हो गया है. समय पर कचरा उठाव से लेकर सही से कूड़ा प्वाइंट पर गिराने को लेकर कार्य योजना बनायी जा रही है. स्थायी समिति की बैठक में लिये गये फैसले का तेजी से कार्यान्वयन के लिए कवायद तेज कर दी गयी है. बैठक की प्रोसेडिंग पर हस्ताक्षर होते ही तत्काल निर्णय का पालन किया जायेगा. निगम ने कार्ययोजना तैयार करने के साथ-साथ प्रमुख सड़कों के कूड़ा प्वाइंटों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है. पहले इन सड़कों पर चलेगा अभियान निगम क्षेत्र के अशोक राजपथ, गांधी मैदान के चारों ओर, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड, बुद्ध मार्ग, बेली रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड, कदमकुआं रोड, नाला रोड, दरियागंज रोड, पुराना बाइपास रोड, कंकड़बाग मुख्य रोड, डॉक्टर्स कॉलोनी मुख्य रोड आदि जगहों पर कचरा उठाव अभियान चलेगा. कूड़ा प्वाइंटों से कचरे सुबह नौ बजे तक उठाये जायेंगे. साथ ही इन सड़कों के कूड़ा प्वाइंटों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कचरा गिराने पर रोक रहेगी. प्रतिबंधित टाइम में कचरा फेंकनेवालों पर जुर्माना किया जायेगा. एक सप्ताह तक चलेगा जागरूकता अभियान निगम प्रशासन चिह्नित बड़े-बड़े कूड़ा प्वाइंटों पर कर्मचारी तैनात करेगा. कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव होने के बाद कचरा फेंकनेवाले को गुलाब के फूल देकर घर भेजा जायेगा. इसकी शुरुआत मेयर अफजल इमाम करेंगे. मेयर ने बताया कि विश्वविद्यालय गेट, कॉमर्स कॉलेज गेट, कांटी फैक्टी रोड, बोरिंग रोड, स्टेशन रोड, स्टेशन गोलंबर, कारगिल चौक, फ्रेजर रोड आदि जगहों पर बड़े कूड़ा प्वाइंट हैं, जहां दिन भर कचरा दिखता रहता है. अभियान की शुरुआत इन्हीं कूड़ा प्वाइंटों से की जायेगी. कोटपहले भी कचरा उठाव को लेकर समय निर्धारित किया गया था. पीक आवर में कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव पर पाबंदी भी लगायी गयी थी, लेकिन आदेश का पालन नहीं हुआ. अब इसे सख्ती से लागू किया जायेगा. कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव होने के बाद कचरा फेंकनेवालों से जुर्माना वसूल किया जायेगा. – शीर्षत कपिल अशोक, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें