सिविल जज के मकान में भीषण चोरी, नगदी-गहने पर किया हाथ साफ – वैशाली सिविल कोर्ट में सिविल जज के रुप में पोस्टेड हैं निहारिका- पत्रकार नगर इलाके के द्वारिकापुरी में हुई घटना, 25 हजार नगदी व लाखों के सामान व कपड़े ले गये चोर- एसएसपी मनु महाराज से मिलकर निहारिका ने की शिकायत, कहा थानेदार नहीं कर रहा कार्रवाई संवाददाता, पटना पत्रकार नगर इलाके के द्वारिका पुरी में मौजूद सिविल जज निहारिका के मकान में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के समय मकान में कोई नहीं था, ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने आलमिरा का लॉक तोड़ दिया. उसमें रखा 25 हजार रुपये नगदी और लाखों रुपये के गहने, कीमती कपड़े चुरा लिया. अपने घरवालों के साथ पुणे रिश्तेदार के घर गयीं निहारिका जब वापस आवास पर लौटीं तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सामान सब अस्त-व्यस्त पड़ा था और सामान चोरी हो चुका था. उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दरअसल वह वैशाली में पोस्टेड हैं और द्वारिकापुरी के रोड नंबर दो में उनका आवास है. यहां पर उनकी माता कविता और एडीएम से रिटायर्ड पिता जगदीश बैठा रहते हैं. 18 दिसंबर को तीनों लोग पुणे अपने रिश्तेदार के घर गये थे. 23 दिसंबर को जब वापस पटना आवास पर आये तो दरवाजे का ताला टूटा मिला. अंदर आलमिरा के लॉक भी तोड़ा गया था. उसमें रखा 25 हजार नगदी, लाखों के गहने, कीमती कपड़े व अन्य सामान गायब थे. उन्होंने पत्रकारनगर थाने में चाेरी का मामला दर्ज किया है. पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं, एसएसपी से की शिकायत चोरी की घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई से निहारिका संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी मनु महाराज से किया है. उन्हें जल्द मामले के खुलासे की बात कही है. एसएसपी ने पत्रकार नगर थानेदार को आवश्यक निर्देश दिया है.
सिविल जज के मकान में भीषण चोरी, नगदी-गहने पर किया हाथ साफ
सिविल जज के मकान में भीषण चोरी, नगदी-गहने पर किया हाथ साफ – वैशाली सिविल कोर्ट में सिविल जज के रुप में पोस्टेड हैं निहारिका- पत्रकार नगर इलाके के द्वारिकापुरी में हुई घटना, 25 हजार नगदी व लाखों के सामान व कपड़े ले गये चोर- एसएसपी मनु महाराज से मिलकर निहारिका ने की शिकायत, कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement