24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस सेलब्रिेशन विद फैमिली एंड फ्रेंड्स

क्रिसमस सेलिब्रेशन विद फैमिली एंड फ्रेंड्स लाइफ रिपोर्टर पटना कल क्रिसमस है. सभी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर कोई अपने अंदाज में क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने में जुटा है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग काफी उत्साहित एवं खुश भी हैं. मार्केट में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए काफी कुछ यूनिक चीजें मिल रही […]

क्रिसमस सेलिब्रेशन विद फैमिली एंड फ्रेंड्स लाइफ रिपोर्टर पटना कल क्रिसमस है. सभी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हर कोई अपने अंदाज में क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने में जुटा है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए लोग काफी उत्साहित एवं खुश भी हैं. मार्केट में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए काफी कुछ यूनिक चीजें मिल रही हैं. घर को डेकोरेट करने के लिए क्रिसमस ट्री, बॉल्स, गिफ्ट्स, कार्ड आदि चीजें लोग खरीद रहे हैं. शहर के कई लोग उत्साहित होकर पिकनिक, पार्टी, आउंटिंग के जरिये क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने वाले हैं. सारी प्लानिंग हो गयी है. छत में मनाने वाले हैं क्रिसमसभट्टाचार्या रोड में रहने वाली पूजा बताती हैं कि हमारे परिवार में 23 लाेग हैं. एक ही छत के नीचे एक ही परिवार में 23 लोग साथ रहते हैं. हम घर के सभी लोग एक साथ मिल कर क्रिसमस डे सेलिब्रेट करेंगे. घर की छत पर काफी अच्छे तरह से डेकोरेशन हो रहा है. लाइटिंग एवं म्यूजिक का भी अरेंजमेंट किया जा रहा है. घर के बड़े एवं छोटे सभी लोग एक जुट हो कर सेलिब्रेट करने वाले हैं. हमारे यहां घर के सबसे बड़े सदस्य द्वारा केक काटा जाता है. अच्छी-अच्छी डिशेज को बाहर से आॅर्डर किया जाता है ताकि घर की महिलाएं भी मस्ती कर सकें. दोस्तों के साथ मनेर जाऊंगागोला रोड के सुकांत सौरभ कहते हैं कि दाेस्तों के साथ मस्ती करने की बात ही कुछ और होती है. मुझे काफी अच्छा लगता है स्पेशल दिन को दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने में. मैं क्रिसमस डे के दिन अपने तीन दोस्तों के साथ मनेर जाने वाला हूं. वहां जा कर सभी दोस्त मिल कर खुद से खाना बनाने वाले हैं. सारा सामान घर से लेकर जाऊंगा ताकि वहां जाकर दोस्तों के साथ मस्ती कर सकूं. वैसे भी जब कभी हम सारे दोस्त एक साथ मिलते हैं, तो उस पल को सेलिब्रेट करते है. जब बात काेई खास दिन की हो, तब तो और ज्यादा मजे करते हैं. मजे की बात तो यह है कि हम सभी दोस्तों की फैमिली एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानती है इसलिए और भी रिलेक्स रहता हूं. क्रिसमस के दिन आता है दीदी का बर्थडेपटना सिटी की अमनप्रीत कहती हैं, मेरे लिए क्रिसमस डे काफी स्पेशल है क्योंकि उस दिन घर में दो सेलिब्रेशन होते हैं. घर में दीदी रतनप्रीत कौर का बर्थ डे भी होता है, तो इस कारण सेलिब्रेशन डबल हो जाता है. घर पर मां-पापा के साथ क्रिसमस डे और दीदी का बर्थ डे सेलिब्रेट करती हूं. फिर शाम को आउंटिंग के लिए जाती हूं. क्रिसमस डे के दिन घर में दोनों बहनें केक कटिंग करती हैं. वैसे तो भैया बाहर रहते हैं, लेकिन इस बार वो पटना आये हैं, इसलिए भैया के साथ शाम को अाउटिंग का प्लान है. दोस्तों के साथ तो कभी भी आउटिंग कर सकते हैं, लेकिन भैया-दीदी के साथ बहुत कम टाइम मिलता है. इस कारण सारा टाइम फैमिली के साथ मिल कर अच्छे से एन्जॉय करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें