कब खत्म होगा पेसू का प्रोजेक्ट वर्क- मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना दर्जनों मोहल्लों में दो से पांच घंटे बाधित हो रही बिजली संवाददाता, पटनाशहर में मेंटेनेंस के नाम पर पिछले कई माह से अलग-अलग इलाकों में दो से पांच घंटों तक राेजाना बिजली गुल रह रही है. इस कारण लोगाें को काफी परेशानी हो रही है. दरअसल,पेसू क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठीक करने को लेकर फीडर, पावर सब स्टेशन, 11 केवीए, 132 केवीए लाइन को दुरुस्त करने के साथ रिकंडक्टिंग कार्य को अपडेट करना था. इसको लेकर बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी ने एजेंसी चयनित की, जो पेसू क्षेत्र में काम कर रही है. काम पूरा होनी की तारीख दो बार बढ़ चुकी है. लेकिन, अब तक प्रोजेक्ट वर्क चल ही रहा है. एजेंसी के मुताबिक अब भी 20 फीसदी काम बाकी है. जून में ही खत्म करना था काम प्रोजेक्ट वर्क जून में ही खत्म हो जाना चाहिए था. लेकिन, चयनित एजेंसी ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा नहीं किया. पेसू अधिकारी ने बताया कि चयनित एजेंसी द्वारा प्रोजेक्ट वर्क का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है. बिजली आपूर्ति में अब काफी सुधार हुआ है. पर, प्रोजेक्ट वर्क के शेष कार्य को पूरा करने के लिए फीडर को शट-डाउन करना पड़ रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित होती है. होल्डिंग कंपनी ही कार्य की मॉनीटरिंग कर रही है. वहीं, पावर होल्डिंग कंपनी ने एजेंसी को प्रोजेक्ट वर्क पूरा करने के लिए समय बढ़ा दिया है. आज फिर तीन घंटे गुल रहेगी बिजली गुरुवार को भी छह फीडर क्षेत्रों में प्रोजेक्ट व मेंटेनेंस कार्य होंगे. इसमें 11 केवीए के कदमकुआं, मेस, पीजी-दो, लोहिया पथ, जेल और बेली रोड फीडर शामिल हैं. ये सभी फीडर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे. इससे कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, नाला रोड, आइएएस कॉलोनी, अपर्णा बैंक कॉलोनी, जलालपुर सिटी, आरपीएस मोड़, आर्य समाज रोड, बैंक रोड, डाकबंगला चौराहा, अदालतगंज, फ्रेजर रोड, लाेहिया पथ, नीती बाग, रूपसपुर, धनौत, फुलवारी जेल, महुआ बाग, खाजपुरा, बेली रोड और जगदेव पथ आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
BREAKING NEWS
कब खत्म होगा पेसू का प्रोजेक्ट वर्क
कब खत्म होगा पेसू का प्रोजेक्ट वर्क- मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना दर्जनों मोहल्लों में दो से पांच घंटे बाधित हो रही बिजली संवाददाता, पटनाशहर में मेंटेनेंस के नाम पर पिछले कई माह से अलग-अलग इलाकों में दो से पांच घंटों तक राेजाना बिजली गुल रह रही है. इस कारण लोगाें को काफी परेशानी हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement