कोरियाई भाषा के मास्टर बने 29 छात्रएनआइटी पटना के काेरियन लैंग्वेज सेंटर में बांटे गये सर्टिफिकेट्सलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना स्थित कोरियन लैंग्वेज सेंटर में मंगलवार को 29 स्टूडेंट्स को कोरियन भाषा में उत्तीर्णता का सर्टिफिकेट दिया गया. इस आयोजन में जेएनयू के प्रोफेसर समेत नयी दिल्ली स्थित कोरियन कल्चरल सेंटर के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. यह जानकारी एनआइटी के कोरियनल सेंटर की प्रमुख ग्रेस ली ने दी.कोरियन भाषा से मिलता है मौकाइस मौके पर स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए जेएनयू के प्रोफेसर ली ह्यूनकुंग ने कहा कि यह भाषा सफलता के कई मौकों को प्रदान करने में सक्षम है. अगर कोई स्टूडेंट कोरियन भाषा सीखता है और टीओपीआइक यानी टेस्ट ऑफ प्रोफिशिएंशी इन कोरियन के लेवल वन और टू में सफल हो जाता है, तो उसके लिए जेएनयू के कोरियन भाषा केंद्र में नामांकन का रास्ता साफ हो जाता है. वहीं नयी दिल्ली के कोरियन कल्चरल सेंटर की क्वाक मी रा ने कहा कि इस भाषा को सीख कर स्टूडेंट्स नयी संभावनाओं को हासिल कर सकते हैं. फ्री ट्रिप पर भी गयेकार्यक्रम की आयोजक ग्रेस ली ने बताया कि इस साल टॉपर स्टूडेंट्स के रूप में दो स्टूडेंट्स अमित कुमार और चंकी कुमार को कोरिया के लिए आठ दिनों के फ्री ट्रिप पर भेजा गया था, जहां उन्होंने राजधानी सियोल के साथ अन्य ऐतिहासिक जगहों को देखा. इस आयोजन में हेंगडोंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के नौ स्टूडेंट्स के ग्रुप ने के-पॉप डांस को किया और गाने गाये.
कोरियाई भाषा के मास्टर बने 29 छात्र
कोरियाई भाषा के मास्टर बने 29 छात्रएनआइटी पटना के काेरियन लैंग्वेज सेंटर में बांटे गये सर्टिफिकेट्सलाइफ रिपोर्टर पटनानेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना स्थित कोरियन लैंग्वेज सेंटर में मंगलवार को 29 स्टूडेंट्स को कोरियन भाषा में उत्तीर्णता का सर्टिफिकेट दिया गया. इस आयोजन में जेएनयू के प्रोफेसर समेत नयी दिल्ली स्थित कोरियन कल्चरल सेंटर के प्रतिनिधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement