if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर छात्राओं का फ्रेशर डे कार्यक्रम

जूनियर छात्राओं का फ्रेशर डे कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर पटना डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे…उंची वाली हिल्स पहन के डांस बसंती…दिवानी मस्तानी… डैडी मम्मी…प्रेम रतन धन पायो…चार बज गये है लेकिन पार्टी अभी बाकी है…तुम्हें अपना बनाने का जूनुन सर पे है… आदि गानों से गुलजार रहा जेडी वीमेंस कॉलेज. जेडी वीमेंस कॉलेज में […]

जूनियर छात्राओं का फ्रेशर डे कार्यक्रम लाइफ रिपोर्टर पटना डीजे वाले बाबू जरा गाना बजा दे…उंची वाली हिल्स पहन के डांस बसंती…दिवानी मस्तानी… डैडी मम्मी…प्रेम रतन धन पायो…चार बज गये है लेकिन पार्टी अभी बाकी है…तुम्हें अपना बनाने का जूनुन सर पे है… आदि गानों से गुलजार रहा जेडी वीमेंस कॉलेज. जेडी वीमेंस कॉलेज में सोमवार को इंटर आइए एवं आइएसी की छात्राओं के लिए फ्रेशर डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्राओं ने काफी धूम-धड़ाका के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जिसमें सभी कोर्स की छात्र-छात्राओं ने जम कर मस्ती की. विभाग की सीनियर छात्राओं ने सभी जूनियर छात्राओं का स्वागत भी किया. छात्राओं के बीच मानों फैशन का कंपीटीशन देखने को मिला. एक पर एक बेहतरीन ड्रेस में सभी दिखी. काफी खुशी-खुशी कॉलेज की छात्राएं आपस में मस्ती करने में लगी रही. मौके पर मौजूद छात्राओं ने एक एक कर के अपने डांस पेश किये. छात्राओं के बीच मानों खुशी की लहर दिखी हो. काफी उत्साहित होकर छात्राओं ने रैंप वॉक भी किया. छात्राओं की खुशी तो मानों थमने का नाम नहीं ले रही थी. कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने गणेश वंदना किया. कॉलेज कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया. मौके पर मौजूद छात्राओं को पढ़ाई के प्रति जागरूक होने को कहा. सभी को इस बात की सलाह दी गयी कि कॉलेज के हर एक कार्यक्रम में अपनी गतिविधियां बनाना चाहिए. इस मौके पर कॉलेज की शिक्षिक-शिक्षिकाएं मौजूद थी. मिस फ्रेशर का ताज एमन को मिला वही अवंतिका फर्स्ट रनरअप एवं ज्योति सेकेंड रनरअप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें