23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी-छोटी सावधानी बरत कर बचा सकते हैं इंटरनेट डाटा

छोटी-छोटी सावधानी बरत कर बचा सकते हैं इंटरनेट डाटाएक तरफ मोबाइल कंपनियां इंटरनेट डाटा पैक की कीमतें बढ़ाती जा रही हैं, तो दूसरी तरफ मोबाइल पर हमारी निर्भरता भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इंटरनेट डाटा के खर्च के बारे में सोचना ही पड़ता है, जिसमें हम चाह कर भी डाटा खर्च होने पर […]

छोटी-छोटी सावधानी बरत कर बचा सकते हैं इंटरनेट डाटाएक तरफ मोबाइल कंपनियां इंटरनेट डाटा पैक की कीमतें बढ़ाती जा रही हैं, तो दूसरी तरफ मोबाइल पर हमारी निर्भरता भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में इंटरनेट डाटा के खर्च के बारे में सोचना ही पड़ता है, जिसमें हम चाह कर भी डाटा खर्च होने पर कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे उपाय हैं, जिसके चलते बेवजह खर्च हो रहे डाटा को रोक सकते हैं. इन उपायों को प्रयोग कर डाटा बचा सकते हैं. खेलते समय बंद रखें डाटामोबाइल पर गेम खेलते समय आपकी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखने लगता है. यह इंटरनेट से जुड़ने के बाद ही आता है. इससे इंटरनेट डाटा खर्च होता है. गेम के दौरान डाटा बंद रखने से इसकी बचत होगी और विज्ञापन से व्यवधान नहीं होगा. अॉटो सेटिंग ऑफ रखें फेसबुक यूजर डाउनलोड करने के झंझट से हमेशा वीडिया सेटिंग ऑन रखते हैं. इससे गैर जरूरी वीडियो भी डाउनलोड होते रहते हैं. इसे ऑफ मोड में रख कर ज्यादा डाटा बचाया जा सकता है. ऑटो अटैचमेंट बंद होआप जीमेल, याहू या रेडिफ किसी अन्य ई-मेल ऑटो अटैचमेंट ऑप्शन को बंद रखें, इससे भी डाटा बचाया जा सकता है. एचडी वीडियो देखने से बचेंवीडियो और मोबाइल टीवी के प्रयोग में सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा खर्च होता है. इसे हमेशा के लिए रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ कम किया जा सकता है. खासकर एचडी वीडियो मोबाइल पर देखने से बचें. इस पर सामान्य वीडियो से अधिक डाटा खर्च होता है. मैप ऑफलाइन मोड पर मोबाइल इंटरनेट यूजर अक्सर गूगल मैप का प्रयोग करते हैं. कई बार गूगल मैप को प्रयोग के बाद भी ऑन रखते हैं. कोशिश करनी चाहिए कि प्रयोग के बाद ऑफ कर दें. सेवर से बचाएं सर्च डाटासर्च इंचन क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में एक डाटा सेवर नाम का ऑप्शन होता है. डाटा सेवर इंटरनेट सर्च कर खर्च होने वाले डाटा में 50 फीसजी तक की बचत करता है. ओपेरा मिनी ब्राउजर का भी प्रयोग कर सर्च के समय डाटा बचाया जा सकता है. ऑटो डाउनलोड बंद रखेंइंटरनेट पर आजकल सबसे अधिक डाटा वॉट्सएप्प पर खर्च होता है. अधिकतर यूजर ऑटो डाउनलोड मोड पर रखते हैं. इससे गैर जरूरी वीडियो और फोटो भी डाउनलोड हो जाती हैं और डाटा खर्च होता रहता है. वीडियो को करें डाउनलोड अक्सर यूजर को कुछ गाने या वीडियो बहुत पसंद होते हैं. इसे देखने या सुनने के लिए यूजर बार-बार इंटरनेट का प्रयोग करता है, जिससे हर बार डाटा खर्च होता है. अगर डाटा बचाना है, तो इसे पहली बार में ही डाउनलोड कर लें या फिर किसी दूसरे मोबाइल से शेयर कर लें. वाई-फाई का करें प्रयोगमोबाइल का डाटा ब्रॉडबैंड और वाई-फाई की तुलना में काफी महंगा पड़ता है. अगर आपके पास वाई-फाई की सुविधा है, तो मोबाइल पर बड़ी फाइलें या वीडियो डाउनलोड करते समय वाई-फाई का प्रयोग कर सकते हैं. मोबाइल डाटा बचेगा और सस्ता भी पड़ेगा. इंटरनेट डाटा मैनेजर एप्प बाजार में मोबाइल इंटरनेट डाटा को बचाने के लिए दर्जनों डाटा मैनेजर एप उपलब्ध हैं. उन्हें प्ले स्टोर या किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. ये डाटा बचाते हैं. इसमें डाटामैन, डाटा यूजर, थ्री वॉच डॉग आदि हैं. ऑटो अपडेट बंद रखें प्ले स्टोर की तरफ से रोजाना दर्जनों एप्स का अपडेट वर्जन भी लॉन्च किया जाता है. अगर आपका प्ले स्टोर ऑटो अपडेट मोड पर है, तो सभी एप डाउनलोड होते रहेंगे और डाटा खर्च होता रहेगा. जरूरत होने पर ही ऑन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें