प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी की शुरुआत आज से आज से शुरू होगी प्रदर्शनी, पांच जनवरी तक चलेगी 92 कलाकारों की 102 कलाकृतियां प्रदर्शित के लिए तैयार 10 कलाकार होंगे पुरस्कृत पटना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार ललित कला अकादमी द्वारा 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी लगेगी. प्रदर्शनी का उद्घाटन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम मंगलवार को शाम चार बजे करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह करेंगे. प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में ही 92 में से 10 कलाकारों के बेहतर कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें पेंटिंग से तीन लोगों को बंदना कुमारी, आदर्श विक्रम व करिश्मा, ड्रॉइंग में मो सुलेमान, मूर्तिकला से मनीष कुमार व सनातन मंडल, फोटोग्राफी से मनोज कुमार बिश्वास, गौरव कुमार त्रिपाठी, ग्राफिक्स से निम्मी सिन्हा और लोककला से अलका दास को प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया जायेगा. सभी को 25-25 हजार रुपये दिये जायेंगे. 92 कलाकार की 102 कलाकृतियां होगी प्रदर्शित प्रदर्शनी के लिए 182 कलाकारों के आवेदन आये थे, जिसमें ज्यूरी ने 92 कलाकारों की 102 कलाकृतियों को चयनित किया. चयनित कलाकृतियां बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसार में 22 दिसंबर पांच जनवरी तक लगी रहेगी. इसमें 39 चित्रकला, 28 फोटोग्राफी, 21 मूर्तिकला, 6 लोककला, तीन रेखांकन, पांच ग्राफिक की कलाकृतियां प्रदर्शनी में लगेगी. प्रदर्शनी का आनंद 11.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक उठा सकते हैं.
प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी की शुरुआत आज से
प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी की शुरुआत आज से आज से शुरू होगी प्रदर्शनी, पांच जनवरी तक चलेगी 92 कलाकारों की 102 कलाकृतियां प्रदर्शित के लिए तैयार 10 कलाकार होंगे पुरस्कृत पटना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग व बिहार ललित कला अकादमी द्वारा 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक प्रथम राज्यस्तरीय कला प्रदर्शनी लगेगी. प्रदर्शनी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement