घटना थाना क्षेत्र के ममरखावाद गांव बतायी जाती है़ जानकारी के अनुसार शनिवार कि शाम ललिता देवी कि मौत जलने से हो गयी थी़ पुलिस प्रथमदृट्या में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है़ बताया जाता है कि एक वर्ष पूर्व ललिता देवी कि शादी ममरखावाद गांव निवासी पवित्र साव के पुत्र पिंटू कुमार के साथ हुई थी़ शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे मायके से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थेे़ थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने समाचार कि पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के पिता ने ससुरालवालों पर 50 हजार रुपये दहेज नहीं देने पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उन्हों ने बताया कि पुलिस दहेज हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है
Advertisement
दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मार डाला
पंडारक: दहेजलोभी ससुरालवालों ने बहू ललिता देवी की जला कर हत्या कर दी़ उसकी शादी एक वर्ष पूर्व पंडारक थाना के ममरखावाद निवासी पिंटू कुमार के साथ हुई थी़ मृतका के पिता शंकर साव, ग्राम चेरो वृंदावन, थाना सरमेरा, जिला नालंदा ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते […]
पंडारक: दहेजलोभी ससुरालवालों ने बहू ललिता देवी की जला कर हत्या कर दी़ उसकी शादी एक वर्ष पूर्व पंडारक थाना के ममरखावाद निवासी पिंटू कुमार के साथ हुई थी़ मृतका के पिता शंकर साव, ग्राम चेरो वृंदावन, थाना सरमेरा, जिला नालंदा ने ससुरालवालों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में रविवार को मामला दर्ज कराया है़ प्राथमिकी में पति ,ससुर, सास, भैंसुर व गोतनी को आरोपित बनाया गया है़.
दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप
पटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर निवासी अरुण कुमार की पुत्री ममता कुमारी ने दहेज के लिए ससुराल के लोगों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रवि भूषण सिन्हा ने बताया कि महिला ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के टेढ़ी घाट मुहल्ले में रहनेवाले ससुरालवालों पर अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में पति अभिषेक कुमार, जेठ शैलेंद्र कुमार व सास के साथ अन्य लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement