जहरीली सूई दे लड़की के चाचा ने की थी प्रेमी युगल की हत्याफोटो संख्या : 2हत्या में शामिल रहे दो लोग गिरफ्तारचौर में बरगद के पेड़ से लटकता मिला था शवसमस्तीपुर. जिले में ऑनर किलिंग का नया मामला सामने आया है. डेढ़ महीने पूर्व विभूतिपुर थाने के कापन चौर से प्रेमी युगल के मिले शवों का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. उनका शव बरगद के पेड़ से लटकता मिला था. मधुप्रिया उर्फ पुतुल व दीपक उर्फ दिलीप कुमार की हत्या की गयी थी. पुतुल के चाचा देवानंद सिंह ने नशे की सूई देने के बाद गला घोंट दोनों को मार डाला था. आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों के शवों को पेड़ से लटका दिया था. इस घटना को अंजाम देने के लिए देवानंद ने 10 हजार रुपये का लालच देकर कापन के गौरी महतो व मुस्तफापुर निवासी राजीव कुमार से सहयोग लिया था. इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी ने रविवार को किया. एसपी ने बताया कि हत्या में सहयोगी की भूमिका निभानेवाले गौरी व राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
जहरीली सूई दे लड़की के चाचा ने की थी प्रेमी युगल की हत्या
जहरीली सूई दे लड़की के चाचा ने की थी प्रेमी युगल की हत्याफोटो संख्या : 2हत्या में शामिल रहे दो लोग गिरफ्तारचौर में बरगद के पेड़ से लटकता मिला था शवसमस्तीपुर. जिले में ऑनर किलिंग का नया मामला सामने आया है. डेढ़ महीने पूर्व विभूतिपुर थाने के कापन चौर से प्रेमी युगल के मिले शवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement