Advertisement
सात गिरोह, आठ मामले, 34 गिरफ्तार
ऑपरेशन विश्वास. डकैती, लूट, चोरी व ट्रेन में लूट समेत अन्य मामलों का खुलासा, बड़ी बरामदगी पटना : एसएसपी मनु महाराज द्वारा छेड़ा गया ‘अाॅपरेशन विश्वास’ का बड़ा असर दिखने लगा है. एसपी पूर्वी व पश्चिमी का होम वर्क और थाना पुलिस का टीम वर्क बड़ी कामयाबी हासिल कर रहा है. पिछले चौबीस घंटे में […]
ऑपरेशन विश्वास. डकैती, लूट, चोरी व ट्रेन में लूट समेत अन्य मामलों का खुलासा, बड़ी बरामदगी
पटना : एसएसपी मनु महाराज द्वारा छेड़ा गया ‘अाॅपरेशन विश्वास’ का बड़ा असर दिखने लगा है. एसपी पूर्वी व पश्चिमी का होम वर्क और थाना पुलिस का टीम वर्क बड़ी कामयाबी हासिल कर रहा है. पिछले चौबीस घंटे में पटना पुलिस के हाथ अपराधियों के सात बड़े गैंग के कुल 34 सदस्य लगे हैं.
उनके पास से डकैती, लूट, चोरी का भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है तथा अपराधियों ने आठ घटनाओं में हाथ होने की बात कबूल की है. पटना पुलिस का दावा है कि आगे भी यह आॅपरेशन जारी रहेगा. खास बात रही कि एसएसपी के समक्ष सभी अपराधियों ने हाथ उठा कर कहा, अब अपराध नहीं करेंगे.
सबसे बड़ा खुलासा गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में हुआ. अब्दुल्लाहपुर के रहनेवाले पवन कुमार झा के घर में नौ दिसंबर की रात चार लुटेरों ने लूटपाट की थी. बदमाशों ने घरवालों को हथियार व चाकू के दम पर बंधक बना लिया तथा लूटपाट की. इस मामले में पुलिस ने 10 दिसंबर को एफआइआर दर्ज की थी. इसके बाद मामले की छानबीन की जा रही थी. इस दौरान थाना प्रभारी गोपालपुर अभय कुमार को पता चला कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गांव में जुट रहे हैं.
इस पर घेराबंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों ने पवन कुमार झा के घर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार चंदन कुमार, निवासी अब्दुलचक, थाना गोपालपुर को पकड़ा गया है. इसके अलावा सन्नी उर्फ बंठा, रतन पासवान, राजेश उर्फ भोमा पकड़े गये हैं. तीनों अपराधी बैरिया, थाना गोपालपुर के रहनेवाले हैं. इनके पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, 8500 सौ नगद, चार चाकू, एक सोने का हार, एक जाेड़ा कान की बाली, एक जाेड़ा पायल बरामद किया गया है.
इस संबंध में एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि अपराधियों की काउंसेलिंग कर उन्हें अपराध छोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. उनके पुनर्वास की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए हेड क्वार्टर को लिखा जायेगा.
गिरोह नंबर एक
धक्का मार गिरोह : सरगना व दो गुर्गें पकड़ाये
पटना सिटी इलाक में सेंध लगा कर चोरी करनेवाले गैंग सरगना अनुभव उर्फ कनझप्पा को आलमगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिंह लेन आलमगंज का रहनेवाला है. उसके खिलाफ आलमगंज थाने में कुल छह मामले चोरी व लूट के दर्ज हुए हैं. उसके दो गुर्गे छोटू उर्फ हड्डिया (निवासी गायघाट) तथा विकास कुमार (निवासी राघोपुर, वैशाली) भी गिरफ्तार हुए हैं.
उनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. इस गैंग को आलमगंज इलाके के विस्कोमान गोलंबर के पास पानी टंकी के निकट से पकड़ा गया है. यह गैंग कंकड़बाग, कांटी फैक्ट्री, लोहियानगर, भूतनाथ राेड, गांधी सेतु पुल पर लूटपाट करते हैं.
गिरोह नंबर दो
अंतरराज्यीय गिरोह : ट्रेनों में लूटपाट, चार दबोचे गये
ट्रेन में और स्टेशन परिसर में लूट करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है. यह गैंग पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड में आतंक फैलाये हुए था. पकड़े गये अपराधियों में पंकज कुमार गया), धनंजय कुमार (दीदारगंज), गोपाल कुमार मिश्रा (चतरा झारखंड), रवि पासवान (जालंधर) शामिल हैं.
इनके पास से तीन देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मास्टर चाबी का गुच्छा, चार ट्राॅली बैग, तीन पर्स, नौ मोबाइल, 34,560 हजार रुपये बरामद हुए. सोने की एक चेन, दो अंगूठी, चांदी का एक ब्रसलैट आिद मिले हैं. चारों में से दो न्यू मार्केट और दो गोरियाटाेली के पास मौजूद डी आर्या होटल से पकड़े गये. गैंग में कुल 10 अपराधी हैं.
गिरोह नंबर तीन
वाहन चोर गिरोह : दो पकड़ाये, चार स्कॉर्पियो भी जब्त
कतर व मलेशिया में निजी नौकरी कर चुका मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ कल्लू अब पटना में रहकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता है. वह गुलिस्तान के फुलवारीशरीफ का रहनेवाला है.
उसे फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के मिल्लत कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. उसके दूसरे साथी मोहम्मद सैफ निवासी इशोपुर, फुलवारीशरीफ को भी पकड़ा गया है. यह लोग वाहन चोरी के बड़े गैंग से जुड़े हैं. यह गिरोह पटना से चोरी की गाड़ी को नेपाल, दिल्ली, मुंबई, आसाम, नागालैंड में सप्लाइ करता है. इस गैंग ने कबूल किया है कि एयरपोर्ट इलाके से तीन, सचिवालय थाना क्षेत्र से एक, शास्त्रीनगर इलाके से एक, सालिमपुर से एक लग्जरी गाड़ी को लूट चुके हैं.
गिरोह नंबर चार
गांजा तस्कर गिरोह : आठ पकड़े गये
बेऊर थाना पुलिस ने विशेष सूचना पर गांजा तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. इसमें दो लोग झोले में आठ किलाेग्राम गांजा लेकर राघोपुर दियारा में सप्लाइ करने पहुंचे थे. दो लोग दियारा में मिले. पकड़े गये लोगों में विश्वजीत कुमार (गर्दनीबाग), विनय उर्फ विनय कुमार (राघोपुर), मन्नु कुमार (चीना कोठी) तथा मोहम्मद सुमानी रजा (चीना कोठी) शामिल हैं. उनके पास से दो पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये गये.
गिरोह नंबर पांच
चोरी-छिनतई गैंग : चार चढ़े हत्थे
शास्त्रीनगर पुलिस ने पंचमुखी मंदिर के पास से चेन स्नेचर अमर कुमार को गिरफ्तार किया. वह गोपीनाथ लेन, दानापुर का रहनेवाला है. उसके कब्जे से 17 दिसंबर को दानापुर से चोरी की गयी बाइक बरामद की गयी है. उसकी निशानदेही पर नवीन शर्मा (सगुना मोड़), छोटू (दानापुर), प्रिंस कुमार (पुनाइचक) को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरोह दानापुर, शास्त्रीनगर, राजीव नगर में सक्रिय था. यह लोग वाहन चोरी करते थे.
गिरोह नंबर छह
बंद मकान में चोरी करनेवाला गैंग
मेहदीगंज पुलिस ने मुक्तिगंज के पास से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह लोग किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. यह लोग ताला बंद मकानों की रेकी करते हैं और फिर ताला तोड़कर चोरी करते हैं. इसमें फुटबाल उर्फ पाली, छोटू उर्फ कालिया, सोनू, मनीष कुमार, रोहित कुमार व गोलू कुमार सभी (खाजेकलां) शामिल हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल फोन, दो बोरा तांबा के तार मिले हैं.
गिरोह नंबर सात
नीरज गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार
दानापुर के होली मिशन स्कूल की बांउड्री तोड़ कर दूसरे को कब्जा दिलाने पहुंचे भूमाफिया नीरज गैंग के पांच सदस्याें को पुलिस ने दबोचा है. यह लोग 18 दिसंबर को भारी संख्या में कब्जा दिलाने गये थे.
पुलिस को सूचना मिली और घेराबंदी करके पांच लोगों को पकड़ा. इसमें रंजू कुमार, सन्नी कुमार, बैजू राय, सतीश कुमार, साेनू कुमार, खगौल शामिल हैं. इनके कब्जे से एक जेसीबी, तीन बाइक, छह मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement