दानापुर नगर पर्षद में शिविर आयोजित शिविर में पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद व नगर प्रबंधक अभया प्रिया समेत अन्य का फोटो तीन दानापुर. नगर पर्षद कार्यालय में शनिवार को शिविर आयोजित कर स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) योजना के तहत 250 लाभुकों का शौचालय निर्माण के लिए आवेदन जमा लिया गया. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत नगर के 40 वार्डों में जिनके घर में शौचालय नहीं है़, उनके घरों में शौचालय निर्माण कराने के लिए नगर विकास विभाग की ओर से 12 हजार रुपये अनुदान देकर निर्माण कराया जायेगा़ इसको लेकर लाभुकों से आवेदन लिया जा रहा है़ श्री प्रसाद ने बताया कि सबके लिए आवास (शहरी ) योजना के तहत 40 वार्डों में 650 लाभुकों का चयन कर पक्का मकान का निर्माण कराया जायेगा़ इसको लेकर 200 लाभुकों ने आवेदन जमा किया गया है़ उन्होंने बताया कि जो लाभुक के पास 30 वर्ग मीटर अपना जमीन है. पक्का मकान बनाने के लिए विभाग दो लाख रुपये अनुदान देगी़ उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत सगुना मोड़ स्थित एक्सिस बैंक की ओर से जीरों बैलेंस पर 80 रिक्शा – ठेला चालक, पांच स्वयं सहायता समूह व 40 फुटपाथ बिक्रताओं का बचत खाता खोला गया़ इस मौके पर पर्षद के नगर प्रबंधक अभया प्रिया, सिटी मिशन मैनेजर अमृत सिंह व शेखर कुमार, सम्मन फाउंडेशन के जिला समन्वयक कुमार गौतम, बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ प्रकाश व बैंककर्मी सुशांत कुमार, इंद्र विजय आदि मौजूद थे़
BREAKING NEWS
दानापुर नगर पर्षद में शिविर आयोजित
दानापुर नगर पर्षद में शिविर आयोजित शिविर में पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद व नगर प्रबंधक अभया प्रिया समेत अन्य का फोटो तीन दानापुर. नगर पर्षद कार्यालय में शनिवार को शिविर आयोजित कर स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) योजना के तहत 250 लाभुकों का शौचालय निर्माण के लिए आवेदन जमा लिया गया. पर्षद के कार्यपालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement