28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें एक

पटना सिटी की खबरें एक सेतु व एनएच पर कायम वाहनों का दबावपटना सिटी. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कायम रहने की वजह से गुरुवार को भी रफ्तार दम तोड़ती रही. सुबह दस बजे तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी थी, जिसका असर एनएच पर भी दिख […]

पटना सिटी की खबरें एक सेतु व एनएच पर कायम वाहनों का दबावपटना सिटी. उत्तर बिहार की लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कायम रहने की वजह से गुरुवार को भी रफ्तार दम तोड़ती रही. सुबह दस बजे तक सेतु पर जाम की स्थिति बनी थी, जिसका असर एनएच पर भी दिख रहा था. हालांकि, इसके बाद मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने सक्रियता दिखायी, तो वाहनों की रफ्तार को गति मिली. खासतौर पर यात्री वाहनों का परिचालन सुचारु ढंग से शाम तक होता रहा. स्थिति यह थी कि शाम के बाद फिर वाहनों के सरकने का सिलसिला आरंभ हो गया. यह स्थिति बीते कई दिनों से कायम है. गांधी सेतु पर वन वे परिचालन स्थल पाया संख्या 46 से 36 के बीच में पटना से हाजीपुर जानेवाले लेन पर वाहनों का दबाव कायम था. दूसरी ओर, सेतु के जाम का असर एनएच पर भी पड़ता था. इसी बीच वीआइपी मूवमेंट होने की वजह से समस्या कम होने के बजाय बढ़ जाती थी. एनएच पर पटना -मसौढ़ी मोड़ से नंदलाल छपरा के बीच में जाम की स्थिति बीच-बीच में बन रही थी. फिलहाल सरकार ने जाम से निबटने के लिए सेतु के दोनों तरफ पीपा पुल निर्माण की योजना बनायी है.इमरजेंसी में मरीजों की डॉक्टरों से होती है तकरार अस्पताल में न स्लाइन है न सूई , दवाओं की कमी रात्रि पाली ड्यूटी करने से कतराते हैं डॉक्टरहाल गुरु गोविंद सिंह अस्पताल का प्रतिनिधि, पटना सिटी दवाओं की कमी झेलते गुरु गोविंद सिंह अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराने आये मरीजों की तकरार हर दिन डॉक्टरों से हो रही है. डॉक्टर भी व्यवस्था से दुखी हैं. डॉक्टरों की पीड़ा है कि रात्रि पाली में इमरजेंसी में आये मरीजों की इलाज में दवाओं की कमी से परेशानी होती है. अस्पताल में दवा नहीं रहने व रात में बाहर में मेडिकल दुकान बंद रहने की स्थिति में मरीजों के परिजनों को दवाओं के लिए दूर-दराज का चक्कर लगाना पड़ता है. इस वजह से अक्सर झड़प होती है. हर दिन हो रही झड़प से आजिज डॉक्टर भी रात्रि पाली मे ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं. एंटीरैबिज वैक्सीन भी महीनों से नहींअस्पताल में ठंड के प्रकोप को देखते हुए कोल्ड डायरिया के मरीज भी उपचार के लिए आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में मरीज के लिए स्लाइन, इंट्राकैट और सूई तक नहीं है. कर्मियों की मानें, तो अस्पताल में आरएल व डीएनएस समेत अन्य जीवनरक्षक स्लाइन व सूई की आवश्यकता है, जो मरीजों को नहीं मिल पा रही है. अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों बाहर से इसकी खरीदारी करनी पड़ रही है. हालांकि, अस्पताल में इस समय आउटडोर व इंडोर के मरीजों के लिए महज 29 तरह की दवा उपलब्ध होने की बात कही जा रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि महज कीड़ा की दवा व बुखार की दवा है. जानकारों की मानें, तो अस्पताल में आउटडोर मरीजों के लिए 33 प्रकार के व इंडडोर में 112 प्रकार की दवाइयां होनी चाहिए, जो अस्पताल में नहीं हैं. इतना ही नहीं एंटीरैबिज वैक्सीन भी महीनों से नहीं है. दवा लाइए, आॅपरेशन कराइयेअस्पताल में आॅपरेशन कराना है, तो दवा बाहर से खरीद कर लाना होगा, तभी आॅपरेशन हो पायेगा. दरअसल दवाओं की कमी झेलते गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में सर्जरी के दो डॉक्टर हैं, जबकि निश्चतेना विभाग में एक डॉक्टर है. इनके सहारे सर्जरी व महिला व प्रसूति विभाग में आॅपरेशन होता है. हालांकि, महिला प्रसूति विभाग में महज तीन डॉक्टर हैं, जबकि अस्पताल में दस डॉक्टरों के सहारे कार्य हो रहा है. इतना ही नहीं शिशु रोग विभाग महज एक डॉक्टर के सहारे चल रहा है. इस विभाग में प्रतिदिन आउटडोर में 150 से 175 बच्चे उपचार के लिए आते हैं. क्या कहना है अस्पताल अधीक्षक काहोगी दवा की खरीदारी : अस्पताल अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार बताते हैं कि दवाओं की कमी के संबंध में विभाग को लिखा गया था. दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में रोगी कल्याण समिति के फंड से दवाओं की खरीदारी पर विचार चल रहा है. बताते चलें कि इसमें भी समिति को महज पंद्रह हजार रुपये तक की दवा की खरीदारी का अधिकार है. आज बंद रहेगी बिजली पटना सिटी. पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े महाराजगंज फीडर की बिजली शुक्रवार की रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी. इस दरम्यान अशोक राजपथ पर कंटाही घाट से महावीर घाट के बीच में रेल पोल लगाने का कार्य किया जायेगा. एसडीओ मो सज्जाद अंसारी व कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि बड़ी पटनदेवी, भद्र घाट व महावीर घाट समेत अन्य जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.मदरसा के बच्चों को मिले गरम कपड़े पटना सिटी. खानकाह इमादिया मंगल तालाब, खानकाह वारगाहे-इश्क- तकिया शरीफ मीतन घाट व खानकाह मुनएमिया मीतनघाट में संचालित मदरसों के बच्चों के बीच गरम कपड़ों का वितरण किया गया. कांग्रेसी नेता मो हनीफ शेख व मौलाना रौनक एहसान बरकाती ने खानकाह के गद्दनशीं के हाथों बच्चों के बीच गरम कपड़ाें का वितरण कराया़ कार्यक्रम में डॉ इकबाल अहमद, शाह फैजुर रहमान, कारी शदाब, मुफ्ती एकराम, मौलाना बजबुल कमर, मो मेराज जेया, अबरार अहमद रजा व मो शमशाद उपस्थित थे. अध्यक्ष का हो मनोनयन पटना सिटी. जदयू महानगर में महासचिव योगेंद्र राम निराला व श्रमिक प्रकोष्ठ के मुकेश कुमार जैन ने पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर मनोनयन की मांग उठायी है. इन लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से रिक्त अध्यक्ष पद पर मनोनयन करने की मांग की ताकि कार्यकर्ता सक्रियता पार्टी में दिखा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें